-आप को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, टीएमसी-एनसीपी का छिना

-राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता की शर्तें

नई दिल्ली। देश की सियासी बिसात पर आम आदमी पार्टी (आप) बड़े दांव की तैयारी में है। कर्नाटक के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावों से पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को आप को राष्ट्रीय दल का दर्जा प्रदान कर दिया है। आप का गठन 2012 में हुआ था। ममता की टीएमसी, शरद पवार की एनसीपी और सीपीआई से ये दर्जा छिन गया है। अब आप, भाजपा, कांग्रेस, बसपा, एनपीपी, सीपीआईएम राष्ट्रीय पार्टी हैं। आप ने चारों राज्यों की लगभग 750 विधानसभा सीटों सहित लोकसभा की 50 से अधिक सीटों का रोडमैप भी बना लिया है। शेष| पेज 12 पर

1. पिछले आम चुनाव या विधानसभा चुनाव में संबंधित पार्टी के उम्मीदवारों को चार या इससे अधिक राज्यों में कुल वैध वोटों में से 6% से कम वोट न मिले हों या पार्टी के चार उम्मीदवार किसी चुनाव में जीते हों। • गुजरात चुनाव 2022 में आप को 5 सीटें और 13% वोट हासिल हुए। पंजाब में 42.01%, दिल्ली में 54% और गोवा में 6.77% वोट मिले। 2. पिछले चुनाव में लोकसभा की 2% सीटों पर जीत हासिल की हो या तीन राज्यों में संबंधित पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की हो। 3. कम से कम चार राज्यों में संबंधित पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा हासिल हो ।