

‘होमवर्क की जानकारी लेने आई लड़की को टीचर ने दिखाई अश्लील फिल्म, गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन; शिक्षक के सस्पेंशन और प्रिंसिपल के ट्रांसफर अड़े ग्रामीण’
सूरतगढ़ थर्मल।सूरतगढ़ उपखंड के गांव सात एसजीएम में छात्रा को अश्लील फिल्म दिखाने से ग्रामीणों में रोष फैल गया। गांव के युवा क्लब के सदस्य स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए। इन लोगाें का आरोप था कि प्रिंसिपल ने मामला दबाने का प्रयास किया। उनका कहना था कि इस मामले में प्रिंसिपल को ट्रांसफर किया जाना चाहिए तथाा संबंधित शिक्षक को सस्पेंड किया जाना चाहिए।


– होमवर्क की जानकारी लेने गई थी छात्रा!
युवा क्लब के सदस्यों ने बताया कि छात्रा स्कूल में होमवर्क की जानकारी लेने गई थी। इसी दौरान शिक्षक ने उसे अश्लील फिल्म दिखाई। छात्रा के परिजनों के जानकारी देने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया। उन्होंने स्कूल के आगे प्रदर्शन शुरू कर दिया। दोपहर में शिक्षा विभाग के सूरतगढ़ सीबीईओ ऑफिस से टीम ग्रामीणों से बातचीत के लिए मौके पर पहुंची। दोपहर तक ग्रामीणों और शिक्षा विभाग की टीम के बीच बातचीत जारी रही।
मामला जानकारी में आया, सूरतगढ़ से टीम भेजी
इस बारे में सीडीईओ हंसराज यादव का कहना है कि गांव सात एसजीएम के स्कूल में ग्रामीणों के हंगामा करने का मामला जानकारी में है। सूरतगढ़ के सीबीईओ ऑफिस से ग्रामीणों से बातचीत तथा मामले के हल के लिए टीम भेजी गई है। इस मामले में अंतिम तौर पर रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
