महावीर इन्टरनेशनल बीकानेर केन्द्र की कार्यकारिणी भी निर्विरोध चयनित

बीकानेर,। महावीर इन्टरनेशनल बीकानेर केन्द्र के नये अध्यक्ष के रूप मे समाजसेवी वीर जयचन्द लाल डागा का निर्विरोध रूप से पुनः निर्वाचन हो गया है तथा साथ ही कार्यकारिणी हेतु 11 निदेशकों का भी निर्विरोध निर्वाचन हो गया है।

चुनाव पर्यवेक्षक अधिवक्ता अविनाश चन्द्र व्यास तथा व चुनाव अधिकारी नवीन डागा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया गया कि केन्द्र के संचालन के लिये 2021-23 के लिये अध्यक्ष पद पर 11 निदेशकों के चुनाव हेतु 5 मार्च को सूचना जारी की गई तदोपरांत 18 मार्च तक पद पर सेवायें देने हेतु सदस्यों से नियमो के तहत आमंत्रित किया गया था। अध्यक्ष पद पर एक तथा कुल निदेशक पदों पर कुल 11 आवेदन के कारण चुनाव की आवश्यकता नही रही और सर्वसम्मति से जयचन्द लाल डागा को अध्यक्ष पद पर चयन हो गया।

ग्यारह निदेशकों मे वीर नरेन्द्र सुराणा, वीर संतोष जैन, वीर आनन्द आचार्य, वीर सोहन लाल बैद, वीर प्रवीण कुमार मित्तल, वीर अजीत मल खजांची, वीर सत्यनारायण राठी, वीर राजेश बैद, वीर श्रेयांश जैन, वीर अमित कुमार डागा व वीर अंकित बांठिया को भी सर्वसम्मति से निदेशक पद निवार्चन हो गया है।

शहर के सुप्रतिष्ठित उद्योगपति श्री जयचन्दलाल डागा को महावीर इंटरनेशनल बीकानेर की अनेक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। आपके महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष बनने पर महावीर रांका, नारायण चौपड़ा, बच्छराज कोठारी, चम्पालाल डागा, फूसराज छल्लानी, इन्दरमल सुराणा, प्रकाश पुगलिया, विजय कोचर, संतोष बांठिया, हेमेन्द्र बैद, चारु नाहटा सहित समाज के अनेक गणमान्यजनो ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।