जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल – जिफ ने अपना यू-ट्यूब चैनल लॉन्च किया - OmExpress

जयपुर। ( ओम दैया)। बारहवें वर्ष में प्रवेश कर रहे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल – जिफ में इस वर्ष कई नवाचार जुड़ने वाले हैं। फिल्म फेस्टिवल का स्वरूप तो बड़ा और बेहतर होगा ही, सिनेमा से जुड़े कई आयामों पर कार्य भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिफ के यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/c/HanuRojJaipurFilmFestival और वीकली लाइव का लॉन्च किया गया। वीकली लाइव के अन्तर्गत सिनेप्रेमियों को फिल्म जगत से जुड़ी दिलचस्प कहानियां, संवाद, क्लासिक मूवीज़, फिल्म रिव्यूज़, इंटरव्यूज़, फिल्ममेकिंग  और बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
 
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के वीकली लाइव लॉन्च के अवसर पर फेस्टिवल के फाउण्डर – डायरेक्टर हनु रोज़, हैप्पी न्यू ईयर, तलाश, इकबाल जैसी मशहूर फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिहरने वाले सिंगर सिंगर रविंद्र उपाध्याय, आयोजन समिति सदस्य अजय कला, नितिन शर्मा और सी पी ब्रह्मा मौजूद रहे।