-स्कूल स्तर पर योगाभ्यास को करेंगे प्रोत्साहित – जिला शिक्षा अधिकारी

जयपुर।जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में चल रही 7वी दो दिवसीय जयपुर योगा लीग के दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र समारोह का शनिवार दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार हंस विशिष्ट अतिथि वैदिक वीरांगना दल की राष्ट्रीय संयोजिका दुर्गा शर्मा, जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, बलवंत व्यायाम शाला के संचालक गुरु सुमेर सिंह, स्कूल शिक्षा जयपुर संभाग के उपनिदेशक विष्णु दत्त गुप्ता, सेंड ड्यून्स ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के सीएमडी राजेश शर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। अतिथि देवो भव की सनातन परंपरा के तहत अतिथियों का स्वागत जयपुर योग लीग के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र शर्मा, सचिव डॉ. अभिनव जोशी, विख्यात योगाचार्य ढाकाराम, पुणे से पधारे वरिष्ठ योगाचार्य चन्द्रकान्त पंधारे एवं योगापीस संस्थान के योग निदेशक मोटिवेशनल स्पीकर योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने किया। जयपुर योगा लीग के सचिव डॉ. अभिनव जोशी एवं योगाचार्य ढाकाराम ने बताया कि सभी विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को नियमानुसार बारीकी से जांचते हुए विजेताओं का चयन करते हुए 3 लाख के प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

मुख्य अतिथि जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार हंस ने कहा कि 11 राज्यों के 500 से अधिक बच्चों का योगाभ्यास प्रस्तुति के लिए जयपुर आना सभी के लिए गौरव एवं प्रेरणादायक है हर स्कूल में योगाभ्यास के माध्यम से विद्यार्थियों के स्वस्थ शरीर, शांत मन एवं प्रखर बुद्धि के द्वारा उन्हें लक्ष्य प्राप्ति में मदद मिले इस हेतु प्रयास करेंगे। दुर्गा शर्मा ने कहा वैदिक संस्कारों से युक्त शिक्षा प्रणाली एवं जीवन पद्धति आज की आवश्यकता है जिसमें जयपुर योगा लीग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। योगाचार्य ढाकाराम ने कहा कि हम किसी को बदल नहीं सकते पर योग व्यक्ति को सर्वांगीण रुप से निखार देता है, चमका देता है। पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने जयपुर लीग के प्रयास को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मैंने योगाचार्य ढाकाराम से योग सीखा है, उनका हमारे बीच होना गौरव की बात है। समारोह के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने समारोह का संचालन करते हुवे कहा कि जयपुर योग लीग का लक्ष्य देश भर के विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण एवं उन्हें प्रोत्साहन देते हुए मानवता एवं राष्ट्र सेवा है।

समारोह में विभिन्न राज्यों के बच्चों द्वारा की गई योग में प्रस्तुतियो ने सभी अतिथियों को मंत्र मुग्द सा कर दिया। सत्र के समापन पर योग लीग के अध्यक्ष गोल्ड मेडलिस्ट डॉ सुरेंद्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 9 वर्षों से लगातार योगाभ्यास कि यह प्रतियोगिताएं हो रही है देशभर से रुझान एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है अगले वर्ष इसे विराट स्तर पर सब के सहयोग से आयोजित करेंगे।