

वैशाली ,अनमोल कुमार / रवि कुमार
महुआ थाना अंतर्गत जवाहर चौक के समीप जहरीली शराब पीने से एक की मौत तीन की हालत गंभीर यह जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने दी जबकि महुआ थाना के अनुसार यह मौत फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई है।
मृतक का नाम मुन्ना कुमार बताया गया है ।
तीन गंभीर रूप से आहट नवल चौधरी बॉर्बी और एक अन्य नाजुक स्थिति में अपना इलाज अस्पताल में करा रहे हैं । इस सनसनीखेज घटना के कारण घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया है ।सारे दुकानदार अपना शटर जल्दी-जल्दी बंद करने लग गए ।
