बीकानेर, 05 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के अन्तर्गत गाँधी जी सप्ताह के दौरान शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस संबंध में सामाजिक उत्थान दिवस जिरीयाट्रिक रिसर्च सेन्टर एवं होस्पिटल पी बी एम होस्पिटल में और नारी निकेतन में महिला व बाल कल्याण दिवस आयोजित किया गया।




नारी निकेतन में बाल कल्याण समिति के अध्


यक्ष वाई.के.शर्मा, श्रीमती नीलू सेठिया, अरूणा भार्गव के मुख्य आतिथ्य में और सहायक निदेशक कविता स्वामी की अध्यक्षता में हुए महिला व बालदिवस पर आवासित बच्चों व महिलाओं ने द्वारा गणेश स्तुति,भजन, महिला सशक्तिकरण तथा जागरूकता गीतों की प्रभावी प्रस्तुति दी गई। नारी निकेतन कीे अधीक्षक श्रीमती शारदा देवी ने नारी निकेतन परिसर में संचालित गृहों में प्रदत्त सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा बनाये गए दीपक की प्रदर्शनी, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती जयश्री, मंजू मिनी, अध्यक्ष श्रीसाधुमार्गी जैन महिला समिति, गंगाशहर-भीनासर व महिलाएं उपस्थित थी।
