– निरीह जानवरो को डाला चारा और दाना
बीकानेर 11 अप्रैल ओम दैया- बीकानेर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने आज बीकानेर पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर सफाई कर्मचारियों पर जबरन पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट करने पर कड़ा एतराज जतातें हुए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने का कहा, साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक को कहा कि लोकडाउन के दौरान जरूरी कार्य से बाहर आने वाले लोगो से भी पहले कारण जाने और फिर गलत लगे तो कार्यवाही करे लेकिन सीधा डंडा चलाना न्याय संगत नही
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निश्चय ही जांच करवाकर दोषियों पर कार्यवाही होगी और बिना जाने पुलिश किसी भी व्यक्ति पर सीधे डंडे नही चलाएगी इसके लिए आज वे सभी थानाधिकारियों से वार्ता करेंगे और जरूरी गाइडलाइन जारी करेंगे।

साथ ही पुलिस अधीक्षक ने जिला अध्यक्ष से आग्रह किया कि वे भी अपने पदाधिकारियों के साथ अपने अपने क्षेत्रों में जनता को पुलिस का सहयोग करने और बेवजह घर से बाहर नही निकलने का आग्रह करे जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने जिला पुलिस अधीक्षक को विश्वास दिलाया कि वे इस और जनता को जागरूक करने का कार्य करेंगे
इसी बीच आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने निरीह पशुओं और पक्षियो को दाना और चारा डाला
इसमे आज जिला अध्यक्ष के साथ रहे महावीर बोथरा,देवाशीष पांडेय अशोक अग्रवाल जहरुदीन जाल वाली,परमानंद गहलोत, शिव गहलोत, साथ रहे