बीकानेर,गजनेर 4 नवंबर। गौपाष्टमी के पावन अवसर पर गजनेर में संचालित बाल कृष्णा गौ सेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला के नए परिसर का शुभारंभ जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने सोमवार को किया। 6 हेक्टेयर भूमि पर स्थित इस गौशाला में 300 से अधिक गोवंश का संवर्धन व पोषण हो रहा है। गौशाला के संचालक झंवर परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से गजनेर में गौशाला का संचालन किया जा रहा है लेकिन बढ़ती गोवंश के कारण नए परिसर की आवश्यकता को महसूस किया गया, जिससे कि गोवंश सुविधापूर्वक रह सके। जिला प्रशासन के द्वारा इस भूमि के आवंटन में विशेष प्रयास किए गए जिसके फलस्वरूप इस नई गौशाला के चारदीवारी का निर्माण पूर्ण होने के साथ-साथ 30 हजार लीटर क्षमता के पानी का टैंक एवं चारे व घास के लिए एक बड़ा गोदाम और इसके अलावा गोवंश के लिए एक तरफा

टीन शेड का निर्माण करवाया गया।

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने नई गौशाला के शुभारंभ अवसर पर कहा की गौपाष्टमी का पर्व गौपालन की परंपरा से जुड़ा हुआ है, गाय को सनातन परंपरा में माता का दर्जा दिया गया है। वर्तमान दौर में जो सच्चे गौपालक व सेवक है वे पॉलिथीन और प्लास्टिक का बहिष्कार करें क्योंकि गाय माता जो भी हम खाने पीने की वस्तुएं प्लास्टिक की थैली में फेंकते हैं उसे वह प्लास्टिक की थैली समेत निगल लेती है। उन्होंने कहा कि जोड़बीड मृत पशुओं में गौवंश की हालत देखी नहीं जा सकती क्योंकि अधिकांश गौवंश के मरने का कारण पॉलीथिन व प्लास्टिक होता है।
इस अवसर पर रिटायर सीएमएचओ नरसिंह दास बिट्टू, पूर्व एसडीएम प्रदीप सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कुमारी वंदना सारस्वत ने गीता, गाय और गंगा के महत्व को रेखांकित करते हुए गीता में समग्र जीवन दर्शन को रेखांकित करते हुए जीवन दर्शन को व्यक्त किया। वही रामसुखदास जी के परम अनुयाई द्वारा भजन व कीर्तन से धार्मिक वातावरण का निर्माण किया। कार्यक्रम से पूर्व अनेकों भक्तों ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम गौ पूजन भी किया। कार्यक्रम में अहमदाबाद, सूरत, दिल्ली कोलकाता सहित अनेक स्थानों से भामाशाह व गौसेवक पधारे। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।