बीकानेर। जिला कलेक्टर नमित मेहता के आदेश पर मंगलवार से फड़ बाजार, कोटगेट व बड़ा बाजार में एक साइड की किराणा दुकाने खोली गई। ऐसे में लोगों की चहल-पहल नजर आई। वहीं संक्रमण से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिसकर्मी भी सक्रिय नजर आए। बता दें कि 2 जून से अनलॉक की शुरूआत हो रही है। इसके तहत सप्ताह में 4 दिन यानी मंगलवार से शुक्रवार तक सशर्त बाजार खोलने और आवाजाही करने की अनुमति दी है।

हालांकि, ये नई गाइडलाइन बुधवार से लागू होती तो इस हफ्ते सिर्फ तीन दिन ही छूट मिलेगी। सरकार ने यह फैसला लगाकर कम हो रही संक्रमितों की संख्या के चलते लिया है। 10 फीसदी से कम पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में छूट मिलेगी जिन जिलों में पॉजिटिव दर 10 प्रतिशत से कम या ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटिलेटर बेड का उपयोग 60 प्रतिशत से कम होगा, उनमें 2 मई से सुबह 5 बजे से सुबह 11 बजे तक सभी दुकानें खुल सकेंगी। ऐसे प्रदेश में 22 से अधिक जिले हैं, जिनमें लॉकडाउन के दौरान संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम रही थी। जयपुर सहित 11 जिलों में अभी पूरी छूट मिलना मुश्किल है।

फोटू फाइल –

You missed