जयपुर।एसएमएस स्टेडियम जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय 67 वे जिला जिम्नास्टिक टूर्नामेंट में सेंट सोल्जर विद्यालय सी – स्कीम ने हिस्सा लिया । जिसमें छात्राओं की टीम ने रजत पदक व छात्रों की टीम ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया । हमारे विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा आरूल हाडा और कक्षा सातवीं की छात्रा लावण्या को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है । 10 वर्षीय नेतृत्व शर्मा का भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है ।

विद्यालय के कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह जी ने प्रतियोगिता में परचम फहराने वाले विद्यार्थियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूदों में भी रूची लेनी चाहिए। सेन्ट सोल्जर पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है।
विद्यालय की प्राचार्या सोनल शर्मा ने जीतने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेन्ट सोल्जर पब्लिक स्कूल में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। विद्यालय क्रिकेट अकादमी, बॉस्केटबॉल, हैण्डबॉल में विद्यार्थियों को पारंगत किया जाता है।