बीकानेर,।नोखा जिला स्थित रातडीया ग्राम में आयोजित अंडर 19 वर्षीय जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में खिलेरिया ग्राम की टीम को 13 – 3 से पराजित कर जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर की टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है । यह खबर पूरे बीकानेर जिले में फैलने पर लोगों में एक रोमांच देखने को मिला ।
13 में से 8 शॉट मारने वाले युवा गोल शूटर कनिष्क मोदी से जब पूछा गया कि वे इस शानदार जीत का श्रेय किसको देंगे , तो उन्होंने बताया कि टीम के सामूहिक प्रयास, टीचर्स के उचित मार्गदर्शन, पापा मम्मी व दादा दादी के आशीर्वाद और भाई बहनों के विश्वास की वजह से ही हम लोग जीते हैं और इन सभी का आभार व्यक्त करते हैं ।
भविष्य के बारे में पूछे जाने पर कनिष्क मोदी ने कहा कि वे टीम वर्क के साथ पूरी टीम को साथ लेकर चलेंगे तथा अपने टीचर्स को बराबर सम्मान देते हुए उनके मार्गदर्शन में ही आगे बढ़ेंगे । टीम में कनिष्क मोदी के साथ हर्षित बंसाली, आशीष तंवर, जयेश पेडीवाल, लक्ष्य चौधरी, देव कपूर, हितेश बिश्नोई सभी ने टीम भावना के साथ खेल कर टीम को विजयश्री दिलवाई ।