– 116 सीट महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षितःमेहता
बीकानेर, 13 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि बीकानेर जिले के 6 पंचायत समितियों के 238 सरपंच पदों के लिए चुनाव 4 चरणों में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 6 पंचायत समिति में 116 सीट महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया है।
निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि पूगल पंचायत समिति की 37 सीटों में से 18, कोलायत पंचायत समिति की 43 में से 21, बज्जू पंचायत समिति की 28 में से 14, लूणकरणसर पंचायत समिति की 47 में से 23, खाजूवाला पंचायत समिति की 31 में से 15 तथा बीकानेर पंचायत समिति की 52 सरपंच पदों में से 25 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है।
मेहता ने बताया कि लूणकरणसर पंचायत समिति की 23 महिला सरपंच पदों में से 5 अनुसूचित जाति महिला, 4 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला एवं 14 सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि खाजूवाला पंचायत समिति की 15 महिला सरपंच पदों में से 5 अनुसूचित जाति महिला, 2 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला एवं 8 सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित है एवं बीकानेर पंचायत समिति की 52 महिला सरपंच पदों में से 6 अनुसूचित जाति महिला, 4 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला एवं 15 सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित है।