जयपुर। आज का युग भौतिकता का युग है जिसकी चकाचौंध से हमने अपनी वास्तविक संस्कृति को भुला दिया है ।आज हमारी संस्कृति व संस्कार स्वप्न बनकर रह गए हैंl इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे प्रातः स्मरणीय युग दृष्टा युग मनीषी पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री हस्तीमल जी महाराज साहब की प्रेरणा से विगत 27 वर्षों से धार्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । पिछले 2 साल से कोरोना जैसी महामारी की वजह से धार्मिक शिक्षण शिविर ऑनलाइन किया जा रहा है जिसमें शिविर संयोजक सुनील कोठारी ने बताया कि शिविर में करीब 800 बच्चों ने पूरे भारत ही नहीं पूरे विश्व से जुड़ कर इस कार्यक्रम जबरदस्त सहयोग और उत्साह से संस्कार एवं नैतिकता को ग्रहण किया गया ।जिसमें समाज के 35 प्रभावशाली एवं अनुभवी श्रावक – श्राविकाओं ने ऑनलाइन रोजाना 1 घंटे बच्चों के लिए धार्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।इसमें दो रविवार को प्रश्नोत्तरी एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता भगवान महावीर स्वामी के जीवन परिचय के लिए दी गई । यह शिविर 15 दिनों तक चलाll जिसमें बच्चों में अपनी योग्यता अनुसार सामायिक, प्रतिक्रमण, 25 बोल और कई तरह की कक्षाओं का आयोजन किया गया। इस धार्मिक शिक्षण शिविर में शिविर संयोजक सुनील कोठारी, अमित जैन, गजेंद्र पोरवाल, तरुण छाजेड़ अध्यक्ष एवं प्रकाश लोढा मंत्री ने उल्लेखनीय सहयोग दिया ।