

-298 दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण में भी नहीं पायी गई कालाबाजारी
-रसद विभाग द्वारा निरीक्षणों का दौर लगातार जारी
जैसलमेर /जैसलमेर जिले में लॉकडाउन में जिला रसद विभाग द्वारा पिछले कई दिनों से किए जा रहे आकस्मिक निरीक्षणों के बावजूद अब तक कालाबाजारी या जमाखोरी का एक भी मामला सामने नहीं आया है। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान अब तक कुल 298 किराणा दुकानों का निरीक्षण किया जा चुका है और इसमें कोई कालाबाजारी एवं जमाखोरी जैसी कोई बात सामने नहीं आयी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिले में स्वयं द्वारा, प्रवर्तन निरीक्षकों एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा नियमित रूप किराणा व अन्य आवश्यक सामग्री की दुकानों का निरीक्षणों का दौर निरन्तर बना हुआ है। जिले में अब तक कालाबाजारी एवं जमाखोरी का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर रसद विभाग से जिला रसद अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षकों तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जिले में औचक निरीक्षणों का दौर लगातार जारी है। निरीक्षणों के दौरान बोगस ग्राहक भेजकर सत्यापन किए जाने पर भी जिले में अनियमितता का एक भी मामला सामने नहीं आया।
उन्होंने बताया कि शनिवार को भी जैसलमेर शहरी क्षेत्र में प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम द्वारा इन्दिरा कॉलोनी, गड़ीसर चौराहा, गांधी कॉलोनी आदि क्षेत्रों में किराणा दुकानों एवं मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बोगस ग्राहक भी भेजे गये। इस दौरान पाया गया कि स्थानीय दुकानदार सही भाव में आवश्यक वस्तुओं का विक्रय कर रहे हैं तथा शहर में कालाबाजारी, जमाखोरी आदि का कोई मामला नहीं है।


-: ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोई मामला नहीं
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र नाचना एवं आस पास के गांवों की किराणा दुकानों, मेडिकल स्टोर एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण प्रवर्तन निरीक्षक गोविन्ददान देथा द्वारा निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों की सहायता से बोगस ग्राहक भेजकर वास्तविक भावों की जांच की गई।
जांच के दौरान इस क्षेत्र में कोई कालाबाजारी एवं जमाखोरी के मामले सामने नहीं आए। स्थानीय लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री की सुलभ उपलब्धता है। जांच के दौरान आटा सामन्यतः 25 रुपये से लेकर 28 रुपये प्रति किलो, चीनी 38 रुपये से 40 रुपये प्रति किलो में सहज उपलब्ध होती पायी गई। निरीक्षणों के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक देथा ने समस्त किराणा दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने एवं मास्क सैनेटाईजर का उपयोग करने को पाबंद भी किया गया।


:- कालाबाजारी की शिकायत यहां करें
जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि जिले में कहीं भी कालाबाजारी व जमाखोरी होने की शिकायत जिला रसद कार्यालय, जैसलमेर के फोन नम्बर 02992-255241 पर की जा सकती है।
