

जैसलमेर / राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान से बाहर के प्रवासी श्रमिकों को जैसलमेर से उनके गृह राज्यों में भेजने का दौर सोमवार को दिन भर बना रहा। इन श्रमिकों को जिले के विभिन्न स्थानों से बसों द्वारा उनके राज्य में भेजा गया।इससे पूर्व बसों को स्प्रे से सेनेटाईज किया गया।
सभी प्रवासी श्रमिकों को सेनेटाईजर से हैण्डवाश कराया गया तथा चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम द्वारा सभी प्रवासी श्रमिकों की मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। सभी सूचीबद्ध श्रमिकों को प्रशासन की ओर से मॉस्क और हैण्डवाश सेनेटाइजर दिए गए, बसों में सेनेटाईजर रखवाए गए तथा रवानगी से पूर्व उनके नाश्ते व पानी आदि की व्यवस्था की गई।

नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण सोमवार को दिन भर प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्यों में भेजने से संबंधित व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
