जोधपुर । जोधपुर कृषि मंडी से बड़ी मात्रा में चोरी के चावल के कट्टे बरामद करते हुए जयपुर की चंदवाजी थाना पुलिस ने खरीद करने वाले एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि 6 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए मुकेश कुमार ने जयपुर के चंदवाजी थाना में बताया कि उसके नाम से एक ट्रक है।वह ट्रक गांधीधाम के लिए यूपी से चावल भरकर निकला था, लेकिन बीच में 35 टन चावल ड्राइवर ने खुर्द बुर्द कर दिए। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि ट्रक पाली के जाडन से खाली निकल रहा है, पुलिस ने की टीमों ने जिस पर जैतारण से ड्राइवर रमेश को गिरफ्तार किया। रमेश से पूछताछ के आधार पर पता चला कि उसने यह चावल संयोग होटल पाली के संचालक जगदीश को भेजे हैं। जगदीश ने 1400 कट्टे चावल जोधपुर अनाज मंडी में गांधी ब्रदर्स के संचालक संतोष गांधी को बेचे हैं ऐसा पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो पता चला। चावल जप्त करते हुए जिस पर टीम ने संतोष गांधी को भी गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं सहयोग होटल के संचालक जगदीश की तलाश जारी है।

You missed