दिहाड़ी मजदूरों की रोजी रोटी का संकट गहराया

बजरी सप्लाई ठप होने से भवन निर्माण कार्य हुए बंद

जोधपुर। ज्यादा भाव से बजरी के बेचान करने के विरोध में भवन निर्माण से जुड़ी सभी यूनियन, संगठनों ने काम बंद करने की घोषणा करते हुए संभागीय मुख्यालयों पर 15 जून से अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा की है।
मारवाड़ कंट्रक्शन व भवन निर्माण यूनियन के अध्यक्ष दयालराम प्रजापत ने बताया कि जोधपुर संभाग के सभी भवन निर्माण यूनियन के पदाधिकारियों व संगठनों ने सामूहिक रूप से फैसला किया है, कि जब तक बजरी के बढ़े हुए भाव को सामान्य नहीं किया जाता जब तक भवन निर्माण कार्य से जुड़े कोई भी काम नहीं करेंगे। मंगलवार को सभी यूनियनों के पदाधिकारियों की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया । जिनमें मारवाड़ कंट्रक्शन भवन निर्माण यूनियन, बंजरी सप्लाई ट्रक यूनियन, आरसीसी यूनियन, आखरी यूनियन समेत कमठा मजदूर सम्मलित थे। यूनियन ने कहा कि 15 जून को झालामंड चौराहे से संभागीय आयुक्त कार्यालय पावटा तक पैदल मार्च करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।