जयपुर।प्रदेश में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) ने प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के लिए घोषणा पत्र प्रस्ताव तैयार किया है। फोर्टी के अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि जो भी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र में फोर्टी के सुझावों को सम्‍मिलित करेगा। फोर्टी की ओर से चुनावों में उस पार्टी का समर्थन किया जाएगा। फोर्टी राजस्थान का सबसे बड़ा औद्योगिक और व्यापारिक संगठन है। प्रदेशभर में 2 लाख से ज्यादा सदस्य हैं। उद्योग और व्‍यापार के सभी संगठन फोर्टी के सदस्य हैं। प्रदेश में 36 जिलों के साथ देश के 15 राज्यों में भी फोर्टी की शाखाएं हैं। इसलिए फोर्टी प्रदेश के संपूर्ण उद्योग और व्‍यापार का प्रतिनिधित्व करता है। फोर्टी के प्रस्ताव प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ निजी क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने और सरकार के राजस्व में वृद्धि में मददगार साबित होंगे। फोर्टी की ओर से वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष जगदीश सोमानी ने बीजेपी की संकल्प पत्र समिति को फोर्टी के सुझाव सोंपे।
– उद्योग और व्‍यापार से सम्बंधित सभी विभागों के बीच समन्वय के लिए प्रभावी सिंगल विंडो सिस्‍टम होना चाहिए।
– उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की व्यापारिक संगठनों के साथ प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से समीक्षा बैठक होनी चाहिए।
– प्रदेश में उद्येागों के लिए सस्ती बिजली उपलब्ध हो और वैकल्पिक ऊर्जा के भी संसाधन मुहैया कराए जाने चाहिए।
– मनरेगा को उद्योगों से जोड़ा जाए।
– व्यापारियों की सामाजिक सुरक्षा के लिए पेंशन योजना लागू हो।
– ज्‍यादा टैक्‍स कलेक्‍शन करने वाले व्यापारियों को सम्मान मिलना चाहिए।
– जीएसटी के प्रावधानों में आईपीसी की धारा हटनी चाहिए।
– जयपुर में मेट्रो रेल सेवा का चौमूं से सीतापुरा तक विस्तार होना चाहिए।