-मातृशक्ति ने भी उत्साह से किया रक्तदान, 651 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित  

बीकानेर । डॉ. अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) बीकानेर, ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलॉईज एसोसिएशन बीकानेर एवं भारतीय जीवन बीमा निगम अनुसूचित जाति/जन जाति बुद्धिस्ट कर्मचारी एवं अधिकारी कल्याण एसोसिएशन बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष में मंगलवार को डीआरएम ऑफिस के पास रेलवे क्लब में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ ज्योतिबा फुले व डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के स्मरण के साथ किया गया। अजाक के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार पन्नू ने बताया कि शिविर में युवाओं के साथ मातृशक्ति ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और उत्साह से रक्तदान किया।
अजाक जिलाध्यक्ष डॉ. सीताराम महरिया ने बताया कि निर्धारित समय में 651 जनों ने रक्तदान किया। अजाक के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. कालूराम परिहार ने बताया कि रक्तदान शिविर में अतिथि के रूप में पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, आपदा एवं राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन (अंबेडकर पीठ) के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा, डीआरएम राजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक बीरबलराम पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., उपनिवेशन आयुक्त प्रदीप गंवाडे, तहसीलदार कालूराम परिहार, राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री मोडाराम कड़ेला, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा, अपर मंडल रेल प्रबंधक सतीश ङ्क्षसह चौहान, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बारहट, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, मुख्य परियोजना प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, मुख्य जिला नर्सिंग अधीक्षक हरिराम परिहार, आदि ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की व रक्तदान को महादान बताया। डॉ. कालूराम परिहार ने बताया कि रक्तदान के पश्चात अतिथियों के हाथों रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं शाम को रविन्द्र रंगमंच में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. बीआर अम्बेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले और तथागत बुद्ध की शिक्षाओं से ओतप्रोत गीतों-कविताओं की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को अतिथियों को आयोजकों की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर स्वरूचि भोज का भी आयोजन रखा गया।