सन्तोष सैनी
झज्जर, 17 फरवरी। हरियाणा रोडवेज की कार्यशाला झज्जर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मादक पदार्थों के दुरुपयोग तथा समाधान विषय पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश शर्मा के निर्देश अनुसार किया गया।
जागरूकता शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर की सचिव एवं सीजेएम अंकिता शर्मा ने की। शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग व हरियाणा रोडवेज के सहयोग से किया गया। जागरूकता शिविर मे जनरल मैनेजर एन के गर्ग, अमित यादव, राजकुमार, सुभाष तथा अन्य मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग से डॉ. जसदीप सलूजा मनोरोग विशेषज्ञ ने उपस्थित ड्राइवरों व हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों को मादक पदार्थों के दुरुपयोग तथा समस्या के समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों के विषय में तथा उनके दुरुपयोग के विषय में समझाया तथा किस प्रकार से मादक पदार्थ किसी परिवार को सामाजिक तथा आर्थिक रूप से प्रभावित करते हैं, उसका भी विस्तार से वर्णन कर्मचारियों के सामने किया।
डॉक्टर जसदीप सलूजा ने कर्मचारियों को इस विषय में भी जागरूक किया कि वे कैसे किसी भी व्यक्ति की मदद मादक पदार्थों के कुचक्र से निकलने में कर सकती हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अंकिता शर्मा ने कर्मचारियों से आग्रह किया कि इस बात को लेकर केवल अपने तक सीमित न रखें बल्कि अपने आसपास इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थों के सेवन के कुचक्र में न फंसे और उन्हें इस प्रकार की कोई भी जानकारी मिलती है तो उस व्यक्ति की हर संभव मदद करें तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
जीएम एनके गर्ग ने अपने कर्मचारियों से कहा कि वे अन्यों के लिए अपने आचरण से उदाहरण बने। इस जागरूकता शिविर में कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के भी विस्तार से उत्तर दिए गए।

You missed