नई दिल्ली, (दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू कोरोना संक्रमित हो गईं हैं। उन्हें मेडिका हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। राजभवन सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, फिलहाल उन्हें कोई परेशानी नहीं है। एहतियात के तौर पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

इससे पहले शुक्रवार को सीएम के आवासीय कार्यालय (CMO) के पांच अफसर-कर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये थे। CM के आवासीय कार्यालय में तैनात जिन लोगों के कोरोना संक्रमित होने का पता चला है, उनमें अशोक कुमार सिन्हा, कमलेश कुमार, संजीव कुमार, घनश्याम और जयकुमार शामिल हैं।

धनबाद के सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो कोरोना संक्रमित हुए थे। उनका धनबाद के एशियन जालान अस्पताल में इलाज चल रहा था। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद शनिवार को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर हैदराबाद ले जाया गया।

You missed