टाटा ग्रुप ने लिया संसद की नई इमारत का ठेका - OmExpress

– 861.90 करोड़ रुपये की लगाई बोली
नई दिल्ली। टाटा ग्रुप को भारतीय संसद की नई इमारत ‘सेंट्रन विस्टा’ को बनाने का ठेका दिया गया है। बता दे कि, संसद की नई इमारत के निर्माण में टाटा की तरफ से 861.90 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। हालांकि लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) लिमिटेड की तरफ से इसके लिए 865 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी।
छोटीकाशी ब्यूरो
वही, केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट में शुरुआत में सात कंपनियों ने ठेके को हासिल करने के लिए बोली लगाई थी। लेकिन बाद में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की और से तीन कंपनियों को आखिरी चरण के लिए चुना गया।


उल्लेखनीय है कि, संसद की नई इमारत संसद भवन के प्लॉट संख्या 18 पर बनाई जाएगी। वही इस इमारत का निर्माण सेंट्रल विस्टा रिडेवलपमेंट परियोजना के तहत किया जाएगा। साथ ही, इस इमारत का निर्माण कार्य अब टाटा ग्रुप करेगा। वही रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे साल 2022 में भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरा होने के मौके पर तैयार कर लिया जाएगा।