आलेख – ( अनमोल कुमार )- ओम एक्सप्रेस
आज के दिन 17 जून 19 73 को भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का जन्म कोलकाता में हुआ था ।भारत के लिए युगल एवं मिश्रित युगल मुकाबला में भाग लिया ।
इन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 19 97 से 2000 तक द्वितीय राजस्थान फ्रेंच ओपन 19 97 ने द्वितीय स्थान विंबलडन 2001 मैं द्वितीय स्थान अमेरिका ओपन 19 97 मैथिली अस्थान और 1996 में अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया और यादगार क्षण बनाया । 5 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया साल 1985 में टेनिस अकैडमी से जुड़े l 1990 में विंबलडन जूनियर खिताब जीता आज दुनिया में नंबर वन खिलाड़ी बने। उन्होंने अब तक 18 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं ।
उन्होंने आठ पॉसिबल में और 10 मिश्रित युगल वर्ग में जीत हासिल की l वे 7 बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।
अर्जुन पुरस्कार लॉन टेनिस पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे पुरस्कार से इन्हें सम्मानित किया गया है l राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से 19 96 से 1997 को मैं सम्मान किया गया ।