जयपुर।ओम एक्सप्रेस- बुधवार को राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट से उनके जयपुर आवास पर कांग्रेसी नेता पंडित सूरेश मिश्रा के साथ राजस्थान टैट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति व जयपुर ज़िला टैंट एंड गार्डन समिति का एक प्रतिनिधि मंडल छोटे छोटे टैट व्यापारियों को आर्थिक मुआवज़ा दिलवाने,विवाह स्थलों के बिजली के बिलों से स्थाई शुल्क माह अप्रैल से अक्टूबर तक नहीं लगाने व बिजली की टेरिफ कम करने, नगर निगम लाइसेंस शुल्क नहीं लेने बाबत शादी समारोह में 50 व्यक्तियों से बढ़ाकर 300-400 व्यक्तियों के करने किसान कार्ड की तरह सेवा कार्ड जारी करने के सन्दर्भ में एक ज्ञापन प्रस्तुत किया । उपमुख्यमंत्री जी ने समाधान करने का आश्वासन दिया है उपमुख्यमंत्री महोदय को लाकडाउन के कारण उत्पन्न व्यापार पर भी चर्चा कर अवगत कराया ।

प्रतिनिधि मंडल में रवि जिंदल पर्वत सिंह भाटी रघुनन्दन बंसल रास बिहारी शर्मा रजनीश शर्मा मुकेश छीपा मनमोहन शर्मा उपस्थित थे ।

You missed