– एस एन श्याम
-पटना, ( ओम एक्सप्रेस )।राजधानी पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र स्थित न्यू बाईपास में तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे। एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।जबकि दूसरा जीवन मौत से अस्पताल में जूझ रहा है ।स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर ट्रक को पकड़ लिया और गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दीया। उग्र भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया ।भीड़ की ओर से पुलिस पर ईट पत्थर फेंके जाने की भी सूचना है
।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देर शाम बिहार शरीफ से एक बाइक पर दो युवक पटना आ रहे थे अगम कुआं थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास स्थित नंदलाल छपरा पेट्रोल पंप के पास ज्योंही बाइक सवार पहुंचा की तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक चला रहा है युवक घटनास्थल पर है मौत का शिकार हो गया जबकि बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति बुरी तरह घायल होकर अस्पताल में जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। भीड़ भाड़ वाले इस जगह पर बाइक सवार की मौत के बाद से स्थानीय लोग उग्र हो गए और सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया। भीड़ में से कुछ लोगों ने बाइक से हैं टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक को फोर्ड अस्पताल के सामने पकड़ लिया ।भीड़ ट्रक चालक को मॉब लिंचिंग का शिकार बनाना चाहती थी परंतु ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा। गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दिया।ट्रक धू धू कर जल उठा ।सड़क जाम कर रहे उग्र लोगों को जब पुलिस ने समझाने बुझाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस पर ईंट पत्थर भी फेंके ।बाद में पत्रकार नगर, कंकड़बाग और रामकृष्ण नगर की थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब जाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका। पुलिस ने अधजले ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। देर रात तक घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे।