बीकानेर 2 सितम्बर। डाॅ. शिशिर शर्मा ने सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय के पद पर बुधवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ कार्यग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर डाॅ. शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु हर सम्भव प्रयास करेगें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षण, सफाई, पेयजल, खेलकूद सहित ऐसी सभी समस्याओं का निराकरण करने का हर सम्भव प्रयास किया जावेगा जिससे कि विद्यार्थियों को आन्दोलनरत नहीं होना पड़े। उन्होनें महाविद्यालय के सभी घटकों को साथ लेकर चलने की दृढ़ इच्छा शक्ति प्रकट की।

इस अवसर पर सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष, वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. रविन्द्र मंगल, डाॅ. जी.पी.सिंह, डाॅ. संध्या जैन, डाॅ. मीरा श्रीवास्तव, डाॅ. ए.के.यादव, डाॅ. मोहम्मद हुसैन, डाॅ. पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, डाॅ. अरविन्द शर्मा, डाॅ. साधना भण्डारी, डाॅ. अरूणा सहित विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य, छात्र संघ अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार, श्री रामनिवास कूकणा सहित विभिन्न छात्र नेताओं ने डाॅ. शिशिर शर्मा को बधाई प्रेषित की।