बाड़मेर । 07. दिसम्बर । जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से मंगलवार को मंच कार्यालय में जैन जागृति मंच चैहटन के संस्थापक, समाजसेवी, कर्मठ कार्यकर्ता और सुश्रावक सोहनलाल डोसी के असामयिक देहावसान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया ।
मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्मा को शान्ति की कामना को लेकर अरिहंत परमात्मा के प्रति प्रार्थना की गई और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी गई। सभा में मंच के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता जेठमल जैन ने समाजसेवी, निष्ठावान व्यक्तित्व के धनी सोहनलाल डोसी को कार्याें व विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि संसार में नेक विचारों व अच्छे व्यक्तित्व वाले इंसान विरले ही होेते है । जो स्वहित से पहले परहित को प्राथमिकता देते है । जैन ने कहा कि डोसी का जैन समाज में अविस्मरणीय योगदान रहा है ।
सभा में डा. बंशीधर तातेड़ ने कहा कि सोहनलाल डोसी ने चैहटन में जैन जागृति मंच के कार्याें को बखूबी आगे बढ़ाया तथा स्वयं अध्यक्ष और संरक्षक आयित्व पर भी रहे । डोसी एक अच्छे इंसान थे । वे अपने कार्याें व विचारों की बदौलत हमेशा याद किये जायेंगें ।
श्रद्धांजलि सभा में मुकेश अमन आदि ने विचार रखे और सोहनलाल डोसी को शब्दसुमन अर्पित किए । श्रद्धांजलि सभा में संरक्षक डाॅ. बंशीधर तातेड़, वरिष्ठ अधिवक्ता जेठमल जैन, किशनलाल वड़ेरा, उपाध्यक्ष मांगीलाल गोठी, भूरचन्द बोहरा, सचिव मुकेश बोहरा अमन, भरत धारीवाल सहित मंच पदाधिकारी एवं जैन समाज की बालिकाएं उपस्थित रही ।