

बीकानेर । तमिलनाडु नवनियुक्त डीजीपी क्राइम व सीआइडी में शकील अख्तर की नियुक्ति से बीकानेरवासियों मे ख़ुशी की लहर है।
बतादे दो दिन पहले ही स्टालिन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और मुख्यमंत्री बनते ही किया उन्होंने प्रशासनिक फेरबदल कर
मोहम्मद शकील अख्तर को दी अहम जिम्मेदारी सौपी
1989 बैच के आईपीएस है शकील अख्तर,
बीकानेर के चिकित्सक डॉ तनवीर मालावत के समधी
है।
2014 में पुलिस के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान राष्ट्रपति मैडल से हुए थे सम्मानित हो चुके हैं।
आईएसआई से सम्बंधित कुख्यात आतंकवादी इमाम अली व उसके साथियों को बैंगलोर में मुठभेड़ में मारने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व करने वाले पुलिस ऑफिसर है।
