जयपुर । राजस्थान मेंचल रहा झमाझम बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा। अगले दो-तीनदिन तक कई हिस्सों में भारी से बहुतभारी बारिश की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग ने 22 अगस्त को दक्षिणराजस्थान में मूसलाधार बारिश कीचेतावनी दी है। इसको देखते हुए 3जिलों के लिये रेड अलर्ट जारी कियागया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 22अगस्त को तीन जिलों में भारी से भारीबारिश हो सकती है। इन तीन जिलों मेंबांसवाड़ा, डूंगरपुर और चित्तौडगढ़ जिला शामिल है। राजस्थान के इनजिलों में अमूमन अच्छी बारिश दर्ज कीजाती है। जारी अलर्ट के अनुसार, इन जिलों में 22 अगस्त को 115मिलीमीटर से लेकर 204 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है।

23 अगस्त तक जोरदारबारिश के आसारमौसम विभाग ने प्रदेश में 23अगस्त तक जोरदार बारिश के आसारजताए हैं। 22 अगस्त को तीन जिलों केलिए रेड अलर्ट को छोड़कर 23 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंजअलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार 21और 22 अगस्त को प्रदेश के कईहिस्सों में भारी बारिश हो सकती हैजबकी कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की भी संभावना है।

You missed