दिल्ली /सोमवार दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा मामला सामने आया है जहा दो अलग अलग जगहों पर पुलिस और बदमासो की हुई मुठभेड़ जिसमें एक मुठभेड़ सिकंदराबाद में हुई तो दूसरी दिल्ली के कैर गांव में हुई.वही मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश मनीष गिरफ्तार हुआ तो वहीं दूसरी और सूचना मिलने पर पुलिस ने नंदू गैंग के बदमाशों के लिए ट्रेप सेट किया जिसमें पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.वही मुठभेड़ में नंदू गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है

बताया जाता है की यह पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हुई जब सिकंदराबाद की तरफ से बाइक पर सवार दो बदमाशों को रोकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर दोनों बदमाश भागने लगे जहा पुलिस और बदमाशों पर मुठभेड़ हो गई. वही मुठभेड़ में बदमाश मनीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी उद्धम मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. वही बताया जाता है की पुलिस ने इन आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था और कई महीनों से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने इसके पास से एक बाइक, और एक तमंचा, व् एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है.

वहीं दूसरी ओर दिल्ली के कैर गांव में नंदू गैंग के बदमाशों के आने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस अपने विशेस दल के साथ बदमासो को पकड़ने के लिए पहुंची और पुलिस ने चारो ओर से घेरा बंदी कर दी जिससे बदमाशो को पता होने पर दोनों में जम कर गोली बारी से मुठभेड़ हो गयी जिससे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के घुटने पर गोली लगने से घायल हो गया. जबकि बदमाशो की एक गोली पुलिसकर्मी के सीने पर लगी, लेकिन बुलैट प्रूफ जैकेट होने के चलते पुलिसकर्मी की जान बच गई. वही मुठभेड़ में पुलिस की गोली एक बदमाश में लगने के बाद घायल हुए आरोपी विक्की यादव को पुलिस ने जाफरपुर कलां के राव तुलाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जबकि उसके साथ मौजूद दो बदमाशों आकाश और टिंकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले द्वारका इलाके में हुई 4 लाख लूट के मामले में और व्यापारी को फिरौती के लिए फोन कर धमकाने वाले यही आरोपी थे वही इस मामले में स्पेशल स्टाफ की टीम जांच कर रही थी. जिसमे स्पेशल स्टाफ की टीम को इन वारदातों में शामिल बदमाश विक्की यादव के नजफगढ़ से आने की सूचना मिली थी ।

You missed