बीकानेर / आज देश भर में मनाये जा रहे “बालदिवस” को स्थानीय गुरुकुलम फैशन संस्थान ने मनाया। संस्थान की निदेशक रेशु माथुर ने बताया कि “सभी बच्चों के चाचा नेहरू के जन्म दिवस को बालदिवस के रूप में मनाने की परंपरा के अन्तर्गत , आज हमारे संस्थान की छात्राओं ने , सुदर्शना नगर स्थित सेवाश्रम में जा कर वहां के दिव्यांग बच्चों के साथ बालदिवस समारोह पूर्वक मनाया।
इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं ने गीत – नृत्य आदि की प्रस्तुति दी तथा सेवाश्रम के बच्चों ने भी गीत और समूह नृत्य प्रस्तुत किये। दिव्यांग बच्चों को जलेबी रेस , गुब्बारे फुलाने आदि खेल भी खिलाये गये। तत्पश्चात सभी ने एक साथ केक काटा और सामूहिक अल्पाहार का आनंद लिया , जिस की व्यवस्था गुरुकुलम फैशन बीकानेर संस्थान की ओर से की गई थी।”


संस्थान के प्रबन्ध निदेशक रवि माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि “संस्थान द्वारा प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व को इसी प्रकार विभिन्न आयोजन किए जाते हैं , जिस से हमारी छात्रायें इन के महत्व को समझें तथा भविष्य में स्वयं भी समाज और राष्ट्र के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकें।”
