

केरल।केरल राज्य के कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम एक बड़ी दुर्घटना घटी। दुबई से आ रहा एयर इंडिया का एक विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया। इस विमान में 180 यात्री सवार थे।
भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स-1344 दुबई से केरल आ रही थी। इस पर 174 यात्री थे। 6 क्रू मेंबर्स थे, जिनमें 2 पायलट शामिल थे। दुर्घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं वे बेहद डराने वाली हैं। विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विमान दो टुकड़ों में बंटा नजर आ रहा है।


रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार शाम 7.38 बजे यह फ्लाइट कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी। इस दौरान भारी बारिश हो रही थी। टचडाउन करते ही विमान रनवे पर फिसल गया और 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि 40 लोग हादसे में घायल हुए हैं। पायलट के मारे जाने की भी सूचना मिली है। माना जा रहा है कि भारी बारिश के चलते यह विमान फिसला होगा।
बतादे दुबई से केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर उतरते हुए फिसल जाने के कारण विमान हादसे में जो अब तक की जो सूचना प्राप्त हो रही है उसके अनुसार पायलट सहित 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 138 लोग घायल हुए हैं घायलों का इलाज चल रहा है । राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री ,रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री ,और भारत सरकार के अनेक मंत्रियों ने हादसे पर दुख जताया है घायल सभी जल्द स्वस्थ होने की कामना की है ।
