अनूप कुमार सैनी
पानीपत, 8 जनवरी। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मानव जीवन का स्वास्थ्य अहम मुद्दा है और ग्रामीण क्षेत्र में आज भी पहला सुख निरोगी काया को ही माना जाता है। वे मंगलवार को पानीपत के गांव बड़ौली में डॉ. प्रेम कैंसर एवं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के उपरांत मीडिया से रूबरू हो रहे थे।उन्होंने कहा कि इस अस्पताल का शुभारम्भ हो जाने से अब पानीपत जिला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना एक मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना के तहत पानीपत जिला के 75 हजार 392 परिवारों को स्वस्थ्य सुरक्षा कवर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना की विशेषता यह है कि इस योजना में शामिल परिवार को 5 लाख रूपये वार्षिक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को श्रमिकों की चिन्ता है और सरकार ने रजिस्टर्ड श्रमिकों को भी 60 साल की आयु के बाद बुढापा पेंशन से 500 रूपये अधिक मासिक पेंशन देने का निर्णय लिया है। हरियाणा सरकार औद्योगिक विकास को प्राथमिकता दे रही है। लेकिन प्रदेश के कुछ उद्योगपति अपने लाईसेंस का नवीनिकरण समय पर नही करवा रहे हैं। इसी के दृष्टिगत हरियाणा के सभी छोटे-बड़े उद्योगों का सर्वे करवाया जा रहा है ताकि उद्योगों और श्रमिकों को सरकार की ओर से निर्धारित सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
उन्होंने कहा कि सरकार जहां औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना चाहती है वहीं सरकार ने किसानों और मजदूरों के लिए भी अनेक योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि जल का जहां संरक्षण पुर्नभरण होना चाहिए वहीं जल का शुद्धीकरण करके पुन: उद्योगों और कृषि कार्यो में प्रयोग किया जाना चाहिए। इसके अलावा सरकार ठोस कचरा प्रबंधन की अनेक योजनाएं लागू कर रही है।