बीकानेर। अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत गंगाशहर थाना पुलिस ने गुरूवार की सुबह इलाके में आर्दश विद्या मंदिर के पास कार्यवाही कर दिन दहाड़े देशी कट्टा और जिंदा कारतूस लिये घूम रहे दो बदमाशों को धर दबोचा। सीआई राणीदान उज्जवल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जरिये मुखबिर की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध घूम रहे पलाना निवासी गंगाजल पुत्र सुरजाराम जाट और जेएनवीसी हनुमान मंदिर के पास रहने वाले रामचंद्र पुत्र चोलाराम विश्रोई को निगरानी में लेकर तलाशी ली गई तो उनके पास बारह बोर एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हो गया। बताया जाता है कि दोनों आरोपी किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिये देशी कट्टा और कारतूस लिये घूम रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीआई राणाीदान ने बताया कि दोनों आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है,और पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि दोनों आरोपी देशी कट्टा और कारतूस कहां से लेकर आये थे।