– लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट, माता वैष्णो देवी धाम में हुए हादसे पर दुख जताया, दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से मन अत्यंत व्यथित है-सीएम योगी, मां आदिशक्ति दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें-सीएम, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं-सीएम योगी

– लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट कर दुख जताया, ‘माता वैष्णो देवी धाम में हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण’, दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से मन अत्यंत व्यथित है-केशव मौर्य, दिवंगत लोगों की आत्माओं को शांति मिले-केशव मौर्य, घायल को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं-केशव मौर्य

– लखनऊ- प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया, ‘माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना दुखद’ , ‘मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं’, घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करती हूं।

– लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, मां वैष्णोंदेवी परिसर घटना पर दुख व्यक्त किया, 12 श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर – अखिलेश, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना- अखिलेश

– ललितपुर- तहसील भवन के निर्माण कार्य मिली अनियमितताएं, मंडलायुक्त्त ने पाली तहसील के किया निरीक्षण, चौपाल लगाकर विकास कार्यो की जानी हकीकत।

– गाजियाबाद- तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, 24 घंटों में 81 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कोरोना के एक्टिव केस 192 पहुंचे।

– ललितपुर- आर्थिक तंगी से परेशान फांसी लगाकर दी जान, सिलाई का काम बंद होने से कई दिनों से था परेशान, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बालाबेहट क्षेत्र का मामला।

-कन्नौज- पम्पी जैन के घर छापेमारी का मामला, 24 घण्टे से ज्यादा चल रही है छापेमारी, घर के बाहर लगी फोर्स भी हुई वापस-सूत्र, अभी तक कोई बड़ी बरामदगी नहीं हुई है-सूत्र, घर के अंदर मौजूद हैं पम्पी जैन।

– बागपत- दुष्कर्म पीड़िता ने घर पर लिखा मकान बिकाऊ है, आरोपियों की धमकी के बादघर बेचना चाहती है, आरोपी बना रहे समझौता करने का दबाव, पीड़ितों को दे रहे दुष्कर्म का केस कराने की धमकी, मामले में दुष्कर्म का आरोपी जा चुका है जेल, छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव का मामला।

– लखीमपुर- नए साल पर चारों तरफ घना कोहरा छाया, दिन में भी वाहन लाइटें जलाकर निकल रहे, कोहरे के चलते ठंड में भी इज़ाफा हो रहा, भीषण ठंड कोहरे के चलते आमजन परेशान, अलाव कम्बल की आस में परेशान घूम रहे गरीब लोग।

– लखीमपुर- भारी मात्रा में खाद नेपाल तस्करी की जा रही, तस्करी की एक ट्रक खाद पकड़ी गई, जिला कृषि अधिकारी ने 175 बैग खाद पकड़ी, ट्रक को पलिया पुलिस के हवाले किया गया, खाद के दो नमूने जाच के लिए भी भेजे गए।

– गोरखपुर- गोला क्षेत्र में व्यापारी से लूट का मामला, 3 दिन बाद भी गोला पुलिस के हाथ खाली, लुटेरों ने व्यापारी का गला दबाकर की थी लूट, 1 लाख 91 हजार और स्कूटी लूटकर हुए थे फरार, गोला क्षेत्र के कस्बे का मामला।

-चित्रकूट- युवती ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, मृतका की मां ने कोतवाली में तहरीर दी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कर्वी के लोढ़वारा कांशीराम कॉलोनी का मामला।

– मथुरा- जिले में लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का संक्रमण, कोराना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हुई, नई साल मनाने वालों की संख्या में नहीं आई कमी।

– दिल्ली- वैष्णो देवी में भगदड़ में 12 लोगों की मौत, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कटरा के लिए रवाना।

– दिल्ली- बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर दी बधाई, ‘नववर्ष 2022 की दिली मुबारकबाद,शुभकामनाएं’, ‘नया साल सबके लिए नई उम्मीद,ख़ुशियां लेकर आए’, सरकार की विफलताओं से हिम्मत नहीं हारना है-माया, संघर्ष के बल पर अपनी तक़दीर खुद संवारनी है-माया

– दिल्ली- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट, माता वैष्णो भवन में मची भगदड़ की घटना दुखद, लोगों के निधन से मन आहत हैं- राजनाथ सिंह, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं-राजनाथ सिंह, ‘घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना’

– दिल्ली- मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, घायलों की संख्या 20 से ज्यादा हुई, फिलहाल राहत और बचाव कार्य लगातार जारी।

– दिल्ली- जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़, भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हुई, भगदड़ में 13 लोगों के घायल होने की खबर, करीब 2.45 बजे माता वैष्णो देवी भवन की घटना।

– दिल्ली- राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया, ‘माता वैष्णोदेवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना दुखद’, मृतकों के परिवारजनों को मेरी शोक संवेदनाएं-राहुल गांधी, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है-राहुल गांधी

– दिल्ली- वैष्णों देवी घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख, अमित शाह ने मृतकों के परिजनों के संवेदना व्यक्त की, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अमित शाह ने की बात, प्रशासन घायलों का उपचार पहुंचाने में निरंतर कार्यरत-शाह

– दिल्ली- मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हादसे पर ट्वीट किया, माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर की घटना पर दुख जताया, मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं-केजरीवाल, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

– दिल्ली- राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय बंद, आम जनता के भ्रमण के लिए बंद किया गया, आज से लेकर अगली सूचना तक बंद किया गया, कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते बंद किया गया।

-दिल्ली- देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख के पार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,775 नए केस आये, 24 घंटे में कोरोना से 8,949 ठीक हुए, 406 मौत हुई, कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1,04,781 हुई, देश में कोरोना संकमण का रिकवरी रेट 98.32% हुआ।

-दिल्ली- नए साल में वैक्सीन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 15-18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से लगेगी वैक्सीन, CoWin पोर्टल पर आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 से फ्रंट लाइन वर्कर,बुजुर्गों को भी लगेगी वैक्सीन।

– जम्मू- माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ का मामला, एलजी मनोज सिन्हा ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश, प्रधान सचिव (गृह) करेंगे जांच की अगुवाई।

-जम्मू- जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा का ट्वीट, वैष्णों देवी घटना को लेकर मनोज सिन्हा का ट्वीट, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा, घायलों को 2-2 लाख रुपए देने का किया एलान।

– जम्मू- Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board Helpline nos: 01991-234804, 01991-234053, Other Helpline nos: PCR Katra- 01991232010/ 9419145182, PCR Reasi 0199145076/ 9622856295, DC Office Reasi Control room : 01991245763/ 9419839557

You missed