

➡दिल्ली- देश में 24 घंटे में 17,33,232 वैक्सीन लगाई गईं, अब तक वैक्सीन का आंकड़ा 18,22,20,164 हुआ।
➡दिल्ली- ताउते तूफ़ान को लेकर गृह मंत्री करेंगे बैठक, अमित शाह महाराष्ट्र सीएम के साथ बैठक करेंगे, ताउते तूफ़ान को लेकर महाराष्ट्र अलर्ट पर है।
➡दिल्ली- चित्रकूट जेल हत्याकांड का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा, कोर्ट की निगरानी में CBI/NIA से जांच कराने की मांग की, वकील अनूप प्रकाश अवस्ती ने SC में अर्ज़ी दाख़िल किया।
➡दिल्ली- दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ा, दिल्ली में लॉकडाउन फिर से बढ़ाया गया, 24 मई की सुबह 5 बजे तक रहेगा लॉकडाउन।
➡दिल्ली- AAP से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता का बयान, पहले के मुक़ाबले अब दिल्ली की स्थिति ठीक हुई, दिल्ली में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, वैक्सीन न होने से कई सेंटर को बंद किए गए है, दिल्ली में एक हफ़्ते ए और लॉकडाउन बढ़ा, दिल्ली में अब ऑक्सीजन की क़िल्लत नहीं है, हरियाणा-UP के गांव गांव तक करोना पहुंच चुका है।


➡लखनऊ- मैक्वेल, जेपी और देविना अस्पताल पर शासन सख्त, निर्धारित राशि से अधिक बिल वसूलने पर कार्रवाई होगी, प्रभारी अधिकारी रोशन जैकब ने FIR के निर्देश दिए, अस्पतालों के खिलाफ़ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए, सीएमओ ने हॉस्पिटल प्रशासन को नोटिस भी भेजा, 2 दिन में मांगा जवाब, इसके बाद FIR दर्ज होगी, मरीज, उसके तीमारदारों से लाखों रुपए लिए गए।
➡लखनऊ- मृतक रोडवेज कर्मियों के परिजनों को सहायता, कोविड ड्यूटी में मृतक कर्मियों को लेकर फैसला, मृतक कर्मियों के परिजनों को मिलेगी सहायता, कर्मियों की मौत पर मिलेगी आर्थिक सहायता, नियमित,संविदाकर्मियों को मिलेगी एक मुश्त राशि, प्रदेश में 50 से ज्यादा कर्मियों की हो चुकी मौत।
➡लखनऊ- लखनऊ में ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मरीज, शहर में दवाओं की कालाबाजारी शुरू हुई, शहर में ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ने लगे, परेशान लोग महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर, लखनऊ में ब्लैक फंगस के 16 मरीजों का इलाज जारी, 13 मरीज केजीएमयू में, 3 मरीज लोहिया में।
➡लखनऊ- अंबेडकरनगर,बस्ती,हरदोई में दोगुनी मृत्युदर, इन जिलों में प्रदेश की मृत्यु दर से दुगुनी, ज्यादा मृत्युदर वाले जिलों के लिए रणनीति, ऐसे जिलों के लिए नए सिरे से बन रही रणनीति, 30 जिलो में एक फीसदी से ज्यादा मृत्यु दर।
➡लखनऊ- सपा MLC सुनील सिंह साजन का बयान, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, अच्छा होता कि आप गंगा के किनारे चले जाते, घाटों पर जाते तो असलियत पता चल जाती, आखिर आप किस बात की समीक्षा करेंगे, आपने “कोई अस्पताल बनवाया क्या”?, कोई “नया मेडिकल कॉलेज” बनवाया क्या?।
➡लखनऊ- जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश निरीक्षण पर निकले, कोविड 19 पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर निरीक्षण, सरोजनी नगर क्षेत्र के चंद्रावल गांव पहुंचे डीएम, RR टीमों,निगरानी समिति के कार्यों का ले रहे जायजा, होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों से कर रहे संवाद, आवश्यकतानुसार किट लोगों तक तत्काल पहुंचे -DM, निगरानी समिति रहे निरंतर सक्रिय- जिलाधिकारी, गांवों में लगातार कराया जाए सैनिटाइजेशन – डीएम।
➡लखनऊ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम से बात की, मुख्यमंत्री योगी से फोन पर बातचीत की, राज्य में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली, पीएम ने अन्य मुख्यमंत्रियों से भी की बात, राजस्थान, छत्तीसगढ़,पुदुचेरी भी किया फोन।
➡हाथरस- बुजुर्ग चौकीदार की निर्मम हत्या से सनसनी, बुजुर्ग चौकीदार की ईंट से कूच-कूचकर हत्या, लकड़ी की टाल पर बुजुर्ग चौकीदारी की हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली सदर इलाक़े के भुस मंडी की घटना।
➡वाराणसी- अस्थायी अस्पताल में शव के लिए 35 घंटे इंतजार, मरीज के मौत के बाद भी भटक रहे परिजन, मौत के बाद शव लेने के लिए भी घंटों इंतजार, समय से जानकारी न मिलने से बढ़ी रही परेशान, वाराणसी के अस्पतालों में अव्यवस्था की मार, BHU स्थित अस्पताल में हुई थी मरीज की मौत।
➡बुलंदशहर- अनूपशहर गंगातट पर पीएसी बल तैनात, गंगातट पर गाजियाबाद के जवानों ने डाला डेरा, गंगा में बहते शवों पर रखेंगें नजर, शवों के अंतिम संस्कार कराने में भी करेंगे मदद, बुलंदशहर के अनूपशहर गंगा का मामला।
➡लखीमपुर खीरी- भाजपा विधायक रोमी साहनी ने लिखा पत्र, बीजेपी विधायक ने डीएम को लिखा पत्र, चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने का पत्र, पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री को भी भेजी, पलिया के सम्पूर्णानगर PHC का जिक्र किया, पीएचसी में न तो डॉक्टर न ही ऑक्सीजन, लोग जान से हाथ धो रहे हैं- विधायक, नेपाल बार्डर पर स्थित है PHC सम्पूर्णानगर।
➡बस्ती- ढाई साल के मासूम की निर्मम हत्या, 3 हत्यारों ने मिलकर मासूम को मारा, कल सुबह से घर से गायब था मासूम, आज गांव के बाहर जंगल में मिला शव, रंजिश को लेकर मासूम की हत्या की, एक रिश्तेदार और दो गांव के आरोप, पुलिस ने तीनों हत्यारों को किया अरेस्ट, सोनहा के उकरहवा गांव का मामला।


➡लखीमपुर खीरी- निघासन इलाके में महिला अपराध जारी, महिला हत्या के लगातार मामले आ रहे, 23 दिन में 4 महिलाओं की निर्मम हत्या, लगातार हत्याओं से इलाके में दहशत भरी, निघासन इलाके में महिलाओं में डर बढ़ा।
➡संतकबीरनगर- संतकबीरनगर में कोरोना से 3 की मौत, जिले में 143 नए कोरोना मरीज मिले, जिले में अबतक 71 संक्रमितों की मौत।
➡ललितपुर- ललितपुर में अबतक 42 शिक्षकों की हुई मौत, विभाग में कोरोना से 42 शिक्षकों की हुई मौत, शिक्षक संघों ने मुआवजा देने की मांग की, परिवार को 50-50 लाख मुआवजे की मांग, साथी शिक्षकों की मौत से भयभीत हैं टीचर, ललितपुर में भी कोरोना ने मचाई तबाही।
➡कौशाम्बी- किसान की निर्मम हत्या से सनसनी, किसान की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सैनी कोतवाली के भड़ेहरी की घटना।
➡कौशाम्बी- भारत समाचार की खबर का असर, गंगा की रेती में शव दफन करने का मामला, अधिशासी अधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिशासी अधिकारी ने लोगों से की अपील, सिराथु के हनुमान घाट कड़ा का मामला।
➡वाराणसी- बीजेपी MLC अरविंद कुमार शर्मा का ट्वीट, कवच एप को लेकर अरविंद शर्मा की अपील, कवच एप डाउनलोड करें-उपयोगी है- शर्मा, जांच-टीकाकरण केंद्रों की जानकारी मिलेगी, पूर्वांचल के कुछ ज़िलों के लिए ‘कवच’ बनाया था, यह उसी की एंड्रायड-GIS एप है- एके शर्मा।
➡अमेठी- हारीमऊ में एक महीने में 23 लोगों की मौत, चुनाव से अब तक गांव में 23 लोगो की मौत, खांसी,जुकाम,बुखार और सांस फूलने से मौत, 23 की मौत से गांव मे दहशत का माहौल, गांव मे नहीं पहुंची स्वास्थ्य टीम-ग्रामीण, जगदीशपुर के हारीमऊ ग्राम सभा का मामला।
➡बागपत- छपरौली ब्लाक के लूंब गांव में कोरोना का कहर, छपरौली के लूंब गांव में कोरोना से 35 की मौत, गांव में मौत का तांडव,35 लोगों की हो चुकी मौत, संक्रमण के खौफ से अपने घरों में दुबके लोग, लूंब गांव में अच्छी नहीं है स्वास्थ्य व्यवस्था, गांव में जिला प्रशासन ने नहीं दी कोई सुविधा।
➡भदोही- भदोही में कोरोना से 9 की मौत, जिले में 51 नए संक्रमित मिले, डीघ ब्लाक के सदौपुर में 15 केस, जिले में अबतक 171 की मौत, ज्यादातर मामले ग्रामीण क्षेत्र से।
➡कानपुर- घाटमपुर इलाके में डबल मर्डर का मामला, बच्चों के प्रेम में 2 परिवार बन गए दुश्मन, 2 परिवारों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई, मां-बाप मांगते रह गए बेटे की जान की भीख, बेटी की हत्या का पिता को कोई मलाल नहीं, घाटमपुर के बिराहिनपुर गांव की घटना।
➡चित्रकूट- जिला जेल में गैंगवार का मामला, वारदात की जगह के सभी कैमरे खराब, जहां हुआ खूनी खेल वहीं के कैमरे खराब, जांच टीम की रिपोर्ट में हकीकत आई सामने, जेल के 30 में से 22 कैमरे खराब पड़े, कैमरों की खराबी का ठीकरा कंपनी पर फोड़ा, वारदात के समय डिप्टी जेलर थे नदारद, हाई सिक्योरिटी बैक की सुरक्षा थी गायब, जेलर,जेल अधीक्षक वारदात से पहले निकल गए, वार्डेन और अन्य सुरक्षा कर्मी भी गायब थे।
➡संभल- शहीद के गांव पहुंचे डीएम और एसपी, अधिकारियो ने शहीद के श्रद्धांजलि दी, सरकार के तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन, चंदौसी के गांव चितौरा में शहीद को दी श्रद्धांजलि।
➡चित्रकूट- जिला जेल में गैंगवार का मामला, वारदात की जगह के सभी कैमरे खराब, जहां हुआ खूनी खेल वहीं के कैमरे खराब, जांच टीम की रिपोर्ट में हकीकत आई सामने, जेल के 30 में से 22 कैमरे खराब पड़े, कैमरों की खराबी का ठीकरा कंपनी पर फोड़ा, वारदात के समय डिप्टी जेलर थे नदारद, हाई सिक्योरिटी बैरक की सुरक्षा थी गायब, जेलर,जेल अधीक्षक वारदात से पहले निकल गए, वार्डेन और अन्य सुरक्षा कर्मी भी गायब थे।
➡गोंडा- पंचायत चुनाव ने एक और शिक्षक की बलि ली, सहायक अध्यापक अरविंद गुप्ता की मौत, एक व्यापारी भी काल के गाल में समाया, व्यापार मंडल के मुक्कू सोनी की मौत, दोनो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, शिक्षक, व्यापारी की मौत से लोग दु:खी, गोंडा में अबतक 27 टीचरों की हो चुकी मौत, 17 शिक्षक, 8 शिक्षामित्र, 1 अनुचर और 1 बाबू।
➡अमरोहा- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव, ईंट पत्थर मारपीट में कई लोग थे घायल, ईद के दिन दो पक्षों में हुई थी मारपीट, डिडौली पुलिस की लापरवाही आई सामने, पीड़ित पक्ष की नहीं हुई कोई सुनवाई, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कोतवाली डिडौली के पांयती कला का मामला।
➡प्रयागराज- गंगा घाटों पर शव दफनाने पर लगी रोक, दफन लाशों को देखने पहुंचा पुलिस-प्रशासन, पुलिस ने शव दफनाने पर रोक के निर्देश दिए, 100 से अधिक दफन लाशों का निरीक्षण किया, अंत्येष्टि के लिए 5 हजार देगा नगर निगम, लोगों से शव दफन न करने की अपील की, सोमेश्वर घाट के सामने गंगा में उतराता मिला शव।
➡अलीगढ़- शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की वारदात, हर्ष फायरिंग में 5 लोगों को लगी गोली, घायलों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया, टप्पल के जट्टारी स्थित मैरिज होम का मामला।
➡मथुरा- मथुरा के व्यापारी के साथ आगरा में लूट, आगरा मे जीएसटी अधिकारियों ने लूटा, अधिकारियों पर 43 लाख लूटने का आरोप, व्यापारी ने दर्ज कराया लूट का मुकदमा, असिस्टेंट कमिश्नर समेत 4 पर नामजद, विनायक ट्रेडर्स का मालिक है पीड़ित प्रदीप, आगरा के लोहा मंडी थाने में मुकदमा दर्द, वाणिज्य कमिश्नर ने सभी को किया सस्पेंड।
➡अलीगढ़- लेखपाल का रिश्वत लेते का वीडियो वायरल, लेखपाल ने 50 हजार रुपये मांगी थी रिश्वत, गलत रिपोर्ट लगाकर फंसाने के लिए ली रिश्वत, शराब पीते हुए आरोपी लेखपाल ने ली रिश्वत, लेखपाल की पीड़ित ने एसडीएम से की शिकायत, इगलास इलाके के छोटी बल्लभ गांव का मामला।
➡आगरा- आगरा में महामारी लोक शिकायत समिति गठित, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,एडीएम सिटी समिति में, आचार्य मेडिसिन विभाग SN टीम में शामिल हैं, कोविड-19 कमांड सेंटर में मौजूद रहेंगे अधिकारी,
अधिकारियों पर शिकायतों के निस्तारण की जिम्मेदारी, दोपहर 12 बजे से शिकायतें सुनेंगे अधिकारी, तहसील स्तर पर SDM करेंगे शिकायतों का निस्तारण।
➡आगरा- आगरा देहात में संक्रमण का खतरा बढ़ा, ग्रामीण युवा बढ़ते खतरे से हुए सजग, युवा खुद कर रहे घर घर सैनिटाइजेशन, मियापुर गांव में घर-घर किया सैनिटाइज, ब्लॉक बरौली अहीर के मियांपुर का मामला।
➡कानपुर- कानपुर में वैक्सीन के लिए घंटों इंतजार, नगर निगम के कर्मचारी ही भटक रहे हैं, कर्मी वैक्सीन लगवाने के लिए भटक रहे हैं, वैक्सीन के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं, कांशीराम हॉस्पिटल में भारी अव्यवस्था, कोरोना वॉरियर ही वैक्सीन के लिए भटक रहे।
➡उन्नाव- उन्नाव में संदिग्ध मौतों की अंत्येष्टि पर पहरा, घाट पर शवों का पुलिस की मौजूदगी में अंत्येष्टि, रौतापुर घाट पर दफन करने की प्रक्रिया पर रोक, पहुंचने वाले शवों का जलाकर हो रहा अंतिम संस्कार, घाटों की साफ-सफाई भी पुलिसकर्मी कर रहे, दिन-रात में रौतापुर घाट पर पुलिस की मुस्तैदी, प्रशासनिक अधिकारी भी घाटों के काट रहे चक्कर, उन्नाव के रौतापुर घाट पर पुलिस का पहरा।
➡एटा- युवक का अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल, 500 के नोट की गड्डी के साथ रखा तमंचा, युवक ने फेसबुक आईडी पर फोटो पोस्ट की, कोतवाली नगर क्षेत्र के श्याम नगर का मामला।
➡कन्नौज- पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे का वीडियो वायरल, ईद का चांद दिखने के बाद नारे लगाते वीडियो वायरल, गुरसहायगंज के जलालाबाद का बताया जा रहा वीडियो।
➡कन्नौज- युवक ने ससुरालीजनों के साथ पड़ोसी को पीटा, इलाज के दौरान घायल पड़ोसी युवक की मौत, पत्नी ने दंपति समेत 8 के खिलाफ दी तहरीर, पीड़ित का आरोप पुलिस नहीं लिख रही मुकदमा, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मोतीपुरवा का मामला।
➡संभल- संदिग्ध परिस्थतियों में महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, गुन्नौर कोतवाली के फत्तेहपुर का मामला।
➡संभल- शहीद प्रदीप यादव का हो रहा अंतिम संस्कार, भारी फोर्स के साथ डीएम- एसपी भी मौजूद, गुन्नौर के गांव चितौरा में की जा रही अंत्येष्टि।
➡कौशाम्बी- लेखपाल ने कोविड 19 की ड्यूटी से किया इनकार, ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी की जिम्मेदारी थी, चुनाव ड्यूटी के अलावा कोविड में नहीं किया सहयोग, लेखपाल प्रवीण कुमार को SDM ने निलंबित कर दिया, तहसीलदार को मामले की जांच दे दी गई, मंझनपुर तहसील में तैनात है लेखपाल।
➡उन्नाव- उन्नाव के गांवों में कोरोना का कहर, गांव में एक माह में 30 से 40 संदिग्ध मौतें, संदिग्ध परिस्थिति में 30 से 40 लोगों की मौत, सभी को बुखार, खांसी,सांसे उखड़ने की शिकायत, सूचना के बाद भी नही पहुंची स्वास्थ्य टीम, लोगों के मरने का सिलसिला अब भी जारी, गांव में ही बने पीएचसी में लटक रहा टाला, सिकंदरपुर सरोसी के कंजौरा गांव का मामला।
➡कानपुर- टिकरा में 30 दिनों में 18 लोगों की मौतें, जांच के नामपर खानापूर्ति,दहशत में ग्रामीण, जांच के लिए सामने नहीं आ रहे ग्रामीण, मृतकों में बुखार,खांसी,सांस की तकलीफ थी, कल्याणपुर ब्लाक के टिकरा गांव की मामला।
➡आगरा- आगरा में आज 111 नए मामले सामने आए, आगरा में कोरोना से मौतों की संख्या 319, आगरा में एक्टिव केसों की संख्या हुई 1682, आगरा में संक्रमित मरीजों की संख्या 24854.
➡गोंडा- पावर कारपोरेशन के एसई की मौत, इंजीनियर सुनील कुमार की मौत, कोविड से जीतकर ब्लैक फंगस से हारे, चंदन हॉस्पिटल में हुई एसई की मौत, साइनस की दिक्कत पर हुए थे एडमिट, आंख में आईडेंटिफाइड हुआ था फंगस, बाहर से आए डॉक्टर कर रहे थे इलाज, एसई के पद पर सुनील की पहली पोस्टिंग थी, लखीमपुर के रहने वाले थे इंजीनियर सुनील, गोंडा बिजली विभाग में ये छठी मौत थी।
➡उन्नाव- नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की गुंडई, चुनावी रंजिश में गरीब पर बरपाया कहर, दबंग प्रधान ने घर में घुसकर किया हमला, मां-बेटी को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, पिटाई से मां-बेटी गम्भीर रूप से घायल, पुलिस ने पीड़ितों की सुनवाई नहीं की, पुलिस पर थाने से भगान का आरोप, सफीपुर के ललतूपुरवा गांव का मामला।
➡आगरा- नवनिर्वाचित प्रधान-प्रत्याशी में मारपीट, फेसबुक पर कमेंट को लेकर हुई मारपीट, दोनों पक्षों के 3 लोग गंभीर घायल हुए, घायलों का पुलिस ने कराया मेडिकल, मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, बासोनी क्षेत्र के विचोला गांव का मामला।
➡कन्नौज- रेती की कब्रों ने बढ़ा दिया श्मशान का दायरा, श्मशान का दायरा बढ़कर 500 मीटर हो गया, बढ़ती मौतों से श्मशान घाट भी छोटे पर रहे हैं, एक ओर अंतिम संस्कार किया जा रहा है, तो दूसरे छोर पर शव दफन किए जा रहे हैं, एक दिन में 100 से 150 शवों की अंत्येष्टि, जिला प्रशासन ने घाटों पर निगरानी के लिए बनाई टीम।
➡गोंडा- कोरोना से मौत का तैयार होगा डाटा, पंचायत स्तर पर बनेगी मृतकों की सूची, कमिश्नर ने सभी सचिवों को दिए निर्देश, मंडल स्तर पर डाटा कंपाइल होगा, नगर निकायों में भी तैयार किए जाएंगे अभिलेख, कमिश्नर रंगाराव का सभी डीएम को आदेश।
➡सीतापुर- एलिया के नौव्वा अम्बरपुर गांव में बीमारी, लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हैं, लगभग आधा दर्जन लोगो की मौत हो चुकी।
