बीकानेर।हिंदी सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी का समापन नोशाद एकेडमी ऑफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र बीकानेर द्वारा राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा होटल लाल जी के सामने स्टेशन रोड पर दो दिवसीय ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी का समापन एम रफीक कादरी ने बताया की पोस्टर प्रदर्शनी के दौरान संगीतकार नौशाद साहब के जन्मदिवस पर फिल्मी गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समापन समारोह के रविवार मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अबरार पंवार थे। अध्यक्षता डॉ सीएस मोदी क्षय रोग अधिकारी व डॉ पी के सरीन ने की विशिष्ट अतिथि रोशन अली बागवान एमआर कुकरेजा कैलाश खरखोदिया संजीव ऐरन एन के शर्मा अशोक सोनी जसमतिया थे अनवर अजमेरी व एम दाऊद बीकानेरी ने बताया की फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी के दौरान फिल्म संगीत कार्यक्रम सुर सम्राट संगीतकार नौशाद की जयंती के अवसर पर संगीत कार्यक्रम प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित किया गया इस अवसर पर गायक कलाकार एम रफीक कादरी ललित मोहन शर्मा इकरामुद्दीन कोहरी डॉ पी के सरीन अरुण पांडे मधु पांडे राजकुमार बाहेती अशोक सोनी जसमतिया एम आर कुकरेजा कैलाश खरखो दिया आदि कलाकारों ने नौशाद साहब के संगीतबद्ध किए गीत प्रस्तुत किए कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी 1930 से 1950 के फ्लेक्स बेनर व 1951 से ओरिजनल फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई।