बीकानेर। राष्ट्रीय कवि चौपाल एवं फन वर्ल्ड वाटर पार्क के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो पुस्तकें जगदीशप्रसाद शर्मा ‘उज्ज्वलÓ द्वारा लिखित जीवनी आधारित पुस्तक गृहस्थ संत नेमचंद गहलोत (अजीत भाई) और कवि नेमचंद गहलोत द्वारा लिखा गया राजस्थानी काव्य संग्रह ‘क्यूं बांधो हो बैरÓ का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम समन्वयक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि दोनों पुस्तकों का लोकार्पण समारोह 03 जुलाई बुधवार की सायं 5.00 बजे जेलवेल, त्यागी वाटिका के पास सामुदायिक भवन में रखा गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी संवित सोमगिरीजी महाराज करेंगे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास ‘विनोदÓ विशिष्ठ अतिथि डॉ.मदन सैनी (सम्पादक जागती जोत) होंगे। समारोह उपाध्यक्ष पत्रकार, साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादीÓ स्वागताध्यक्ष नन्दकिशोर सोलंकी (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा) होंगे। संस्था अध्यक्ष रामेश्वर बाड़मेरा ‘साधकÓ ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विधाओं के साहित्यकारों का सम्मान किया जाएगा।