-साहित्यिक गतिविधियों व सामाजिक कार्यों के फलस्वरूप सैनी को मिला यह अवार्ड
दौसा। महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्थान वूमेन पावर सोसायटी, जयपुर द्वारा रविवार, 24 दिसम्बर को मालवीय नगर,जयपुर में मानव जीवन की उत्कृष्टता “गौरव अवार्ड” सम्मान समारोह का आयोजन चौमू विधायक डॉ शिखा मील बराला, डॉ. बसंत जैन व दामिनी टिक्कीवाल के मुख्यातिथ्य में किया गया। वूमेन पावर समिति के संस्थापक संतोष कुमार मीरवाल ने बताया कि दौसा की मारुती कॉलोनी निवासी युवा कवि कृष्ण कुमार सैनी सहित दौसा की शिक्षाविद कल्पना जैमन, ललिता खींची, रूपल बंशीवाल, शिव कुमार गुप्ता, संदीप छिपा, बाँदीकुई के कवि सोनू सैनी सहित सर्व समाज की लगभग 81 महान विभूतियों का सम्मान किया गया। पूर्व में भी सैनी को सैंकड़ो सम्मान व अवार्ड प्राप्त हो चुके है। कवि कृष्ण कुमार सैनी एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिताजी कन्हैया लाल सैनी फूल मालाओं का व्यवसाय करते है। सैनी को यह सम्मान उनके साहित्य व समाजसेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के चलते प्रदान किया गया है। इनको सम्मान मिलने पर राष्ट्रीय कवि चौपाल, आजाद कलम मंच, देवगिरी साहित्य संस्थान, श्री राम पशु पक्षी सेवा, भागीरथ फुले सेना सेवा समिति, दौसा की रसोई, महात्मा ज्योतिबा फुले समिति, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, दा लेडीज क्लब, कला सुर संगीत, गाता रहे मेरा दिल, जिला प्रशासन, सैनी समाज सहित अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की।