बीकानेर, । धरणीधर मंदिर परिसर में बनेगा 25 बैड का क्वारेंटाइन सेंटर, शहरी क्षेत्र के किसी कोरोना पीड़ित व्यक्ति के घर में अगर क्वारेंटाइन होने की पर्याप्त जगह नहीं है होम आइसोलेट की व्यवस्था नहीं हो तो वह व्यक्ति धरणीधर परिसर में बने क्वारेंटाइन सेंटर में 30 अप्रैल से आ सकता है।
धरणीधर ट्रस्ट के मुखिया पूर्व सरपंच रामकिसन आचार्य के प्रयासों से धरणीधर परिसर में 25 बैड का क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें रहने से लेकर चाय-नाश्ते व मेडिसीन की भी व्यवस्था की जा रही है।
व्यवस्था को सुचारू रखने में टीम धरणीधर के दुर्गाशंकर आचार्य, पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य, वल्लभ आचार्य, अनिल आचार्य, मालचंद सुथार, कैलाश भार्गव, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, कर्मचारी नेता कैलाश आचार्य, योगेन्द्र तिवाड़ी, कैलाश पुरोहित आदि शामिल हैं।
धरणीधर टीम के सदस्य व शहर कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर इस सेंटर को 50 बैड्स तक बढ़ाया जा सकेगा। जोशी ने बताया कि यह व्यवस्था इसलिए शुरू की है कि शहर में कई ऐसे घर-परिवार हैं जिनके घर में होम आइसोलेट की व्यवस्था नहीं या वे इस व्यवस्था को वहन करने में असक्षम है।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित लोग धरणीधर परिसर पहुंचकर होम आइसोलेशन का समय बीता सकते है। जोशी ने बताया कि यहां रहने वाले व्यक्ति को दिने में दो चाय-नाश्त तथा मेडिसीन की व्यवस्था की जाएगी।
इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को खाना भी खिलाया जाएगा तथा सक्षम व्यक्ति अपने घर से खाना मंगवा सकता है।