बीकानेर। ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ सेव ग्रीन एनर्जी, पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ जैसे हितकारी काम करने वाली हनुमानगढ़ की एन जी ओ (नॉन गर्वमेंट ऑर्गेनाइजेशन) संस्था ठंडी छांव ने अपनी शाखा का विस्तार करते हुए बीकानेर ब्रांच का अध्यक्ष नरेश मारु को नियुक्त किया है। संस्था के अध्यक्ष दीपक खन्ना ने बताया कि ‘ठण्डी छांव’ एक ऐसी संस्था है, जो जनहित के कार्य करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास, महिला उत्थान और गरीब एवं कमजोर परिवार के लोगों को रोजगारोन्मुखी बनाने, उन्हें हूनर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का काम करती है। संस्था पिछले पन्द्रह साल से निरन्तर इन क्षेत्रों में कार्य कर रही है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता को लेकर भी प्रतिबद्धता रखती है । बीकानेर में भी संस्था जनसहयोग से महिला उत्थान और बालक- बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य करेगी। दीपक खन्ना ने नरेश मारु को शीघ्र कार्यसमिति का गठन कर संस्था गतिविधियों को सुचारु रूप से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।