बीकानेर,।सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना, इन्क्यूबेशन सेल व वाणिज्य संकाय के तत्वावधान में प्रथम सत्र में राजकीय डूँगर महाविद्यालय में स्वयंसेवकों के लिए उद्यमिता व आई- स्टार्ट विषय पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्राचार्य डॉ. पुरोहित ने स्वयंसेवकों को अधिकाधिक लाभ उठाने व स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में श्री जयवीर सिंह शेखावत, आई स्टार्ट मेंटोर, श्री दीपेश रामावत, आर.सी.ए.टी. संभागीय मेंटोर व श्री विपुल कुमार, जिला समन्वयक आई -स्टार्ट ने युवाओं को रोजगारपरक व दक्षता वृद्धि के सम्बंध में बहुपयोगी जानकारियां स्वयंसवकों को प्रदान की। राज्य सरकार की रोजगार संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां प्रदान की।
द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों को अभिव्यक्ति क्षमता में वृद्धि हेतु डॉ. घनश्याम बीठू ने अमूल्य सुझाव दिए। कार्यक्रम में स्वयंसेवको को स्वरोजगार प्राप्त करने व स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों को स्वावलंबी बनने व निरंतर समाज कल्याण की भावना हेतु प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के प्रभारी डॉ. राजकुमार ठठेरा, आई-स्टार्ट समन्वयक डॉ. ललित कुमार वर्मा, एन. एस. एस. के इकाई प्रभारी डॉ. निर्मल कुमार रांकावत, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. संपत भादू, डॉ. केसरमल, वरिष्ठ संकाय सदस्य सीताराम चहलिया व डॉ. मुकेश रंगा रहे। कार्यक्रम में अनेक स्वयंसेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. केसरमल ने किया। कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा एन.एस. एस. कार्यालय व सहायक निदेशक आफिस के आस-पास श्रमदान किया गया व परिसर को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया गया।