उदयपुर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। ऋषभदेव थाना क्षेत्र निवासी नाबालिक युवती के साथ 24 दिसंबर की शाम गैंगरेप करने के पांचवी आरोपी पंकज पुत्र लाल शंकर निवासी बिलख किकावत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पूर्व में 4 अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार अभियुक्त पंकज लूट व चोरी का आदतन अपराधी है, जो पूर्व में ₹5000 का इनामी अपराधी रह चुका है।
यह है पूरा मामला
उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर को नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाना ऋषभदेव में एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि 24 दिसंबर की शाम करीब 8 बजे वह और उसका भाई एक बर्थडे पार्टी में गए थे। जहां से रात करीब 12:30 बजे पैदल-पैदल घर आ रहे थे। रास्ते में बाइक पर आए पंकज ने उसका हाथ पकड़ लिया उसके साथ अनिल पुत्र राम कृष्ण भी था। पंकज का हाथ दांतों से काटकर वह हाथ छुड़ाकर भागने लगी तो हिमांशु पुत्र सुखलाल और अंकित पुत्र रमेश व एक अन्य उसे जबरन उठाकर अपनी बाइक पर बैठा कर गड़ावत बिलख की तरफ ले गए।
जहां सुनसान जंगल में ले जाकर डरा धमका कर पूरी रात उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया। सुनसान व निर्जन स्थान होने के कारण चीखने चिल्लाने पर भी कोई मदद नहीं मिली। अगली सुबह करीब 5:00 बजे हिमांशु, अंकित व एक अन्य मुझे घर के पास छोड़ गए व धमकी दी कि घर पर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। वगैरह रिपोर्ट पर आईपीसी व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार सांखला के सुपर विजन व सीओ विक्रम सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी ऋषभदेव देवीलाल मीणा व अन्य की टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा पूर्व में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार चल रहे पांचवें अभियुक्त पंकज को उदयपुर में दबिश देकर डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे अग्रिम अनुसंधान जारी है।

