-हिसार के लघु सचिवालय पर प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण।


हिसार, 19 दिसंबर (दिनेश महता)।हिसार जिला के एक गांव की किशोरी की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस कार्रवाई से नाराज लोगों ने सोमवार को एपी लोकेंद्र सिंह को घेर लिया। विभिन्न संस्थाओं के लोग प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे थे। इसी दौरान एसपी लंच के लिए गाड़ी से निकले। लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। ड्राइवर ने गाड़ी को तेजी से बैक कर एसपी को लोगों के बीच से निकाला। यहां लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किशोरी की मौत के मामले में पुलिस के खिलाफ 20 दिनों से परिजनों-ग्रामीणों की ओर से रोष जताया जा रहा है। सोमवार को लोग क्रांतिमान पार्क में एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय की ओर चल पड़े। दोपहर करीबन सवा 2 बजे लंच टाइम के लिए एसपी लोकेंद्र सिंह अपने आवास के लिए निकले थे। इसी बीच रास्ते में लघु सचिवालय से बाहर निकलते ही एसपी की गाड़ी को नाराज ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए नाराजगी जताई। कुछ लोगों ने तो एसपी की गाड़ी के पास जबरदस्त हूटिंग शुरू कर दी। एसपी की गाड़ी के ड्राइवर ने लोगों से घिरा देखकर पहले तो एचएयू की तरफ ही गाड़ी को ले जाने का प्रयास किया, लेकिन निकलने का रास्ता न देख फिर गाड़ी को बैक गेयर में फास्ट पीछे किया और आजाद नगर की तरफ गाड़ी दौड़ा दी। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने लघु सचिवालय के बाहर ही पड़ाव डाल लिया। एसपी लोकेंद्र सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि जानबूझ कर इस मामले को दबाया जा रहा है। ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। आरोप है कि पुलिस लैब की रिपोर्ट के नाम पर किशोरी के हत्या के केस को दबाने में लगी है। ग्रामीणों और पीडि़त परिवार को गुमराह किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नाबालिग 29 नवंबर को घर से गायब हो गई थी। 5 दिन बाद उसका शव जलघर में मिला। परिवार और ग्रामीणों ने उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम पहले सिविल अस्पताल में करवाया गया। परिजनों ने जाम लगाया। इसके बाद प्रशासन ने दोबारा से शव का पोस्टमॉर्टम करवाने का फैसला लिया और पीजीआई रोहतक में पोस्टमॉर्टम करवाया गया। पुलिस ने इसमें दुष्कर्म की धारा भी जोड़ दी। परिजन और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं
सुमन हुड्डा ,महिला जनवादी समिति से शकुंतला जाखड़, किसान नेता रवि आजाद , दिलबाग हुड्डा , मनोज टांक सहित अनेक लोग धरने में शामिल हुए, न्याय की मांग की