जयपुर । 15वीं विधानसभा के चौथे सत्र की शुरूआत शुक्रवार को हंगामे से हुई। इस हंगामे के बीच भाजपा नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई द्वारा सरकार को घेरने का अनोखा अंदाज काफी सुर्खियों में रहा। बता दें विधायक बिश्नोई से टिड्डियों से भरा टोकर लेकर विधानसभा पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग के किसानों ने सरकार के लिए यह टिड्डियों का तोहफा भेजा है।
उन्होंने कहा कि हम किसानों की समस्या के प्रति राजस्थान सरकार को आगाह करना चाहते है कि राजस्थान के सीमावर्ती किसान टिड्डी हमले से परेशान है। बिश्नोई ने कहा कि हमने पिछले बजट सत्र में सरकार को इसके प्रति आगाह किया था जिस पर सरकार ने आश्वासन दिया कि ट्ड्ीि हमले का सामना करने के लिए वे पूरी तरह से तैयार है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने कहा कि टिड््डी दल के कारण राजस्थान के 12 जिलों में किसानों की सात लाख हेक्टर की फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने इस टिड्डी नियंत्रण पर बड़े-बड़े दावे किये थे जिन पर पूरी तरह से फैल साबित हुई है।