जयपुर। गणाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज के शिष्य ज्ञापयोगी, संस्कार प्रणेता, जीवन आशा हॉस्पिटल के प्रेरणा स्त्रोत आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य एवं विधानाचार्य पंडित संदीप जैन के निर्देशन में टोंक रोड़ प्रताप नगर स्थित सेक्टर 8 दिगंबर जैन मंदिर के मुख्य पांडाल में शुक्रवार से पंच दिवसीय महासौभाग्य मंगल महोत्सव श्री मज्जजिनेन्द्र महाअर्चना महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 5.30 बजे भगवान शांतिनाथ के कल्शाभिषेक एवं शांतिधारा के साथ प्रारंभ होगा। इसके पश्चात देव आज्ञा, गुरु आज्ञा का कार्यक्रम संपन्न होगा और प्रातः 7 बजे जिनेन्द्र प्रभु की घटयात्रा निकली जायेगी जो भव्य शोभायात्रा के साथ मंदिर जी प्रारंभ होकर अनुष्ठान स्थल तक निकाली।

प्रचार संयोजक सुनील साखुनियां और मुख्य समन्वयक गजेंद्र बड़जात्या ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्य आयोजन अनुष्ठान स्थल पर प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें सर्व प्रथम अजय कुमार शशि जैन गाजियाबाद वाला परिवार द्वारा ध्वजारोहण कर प्रारंभ किया जायेगा। इसके बाद मंडप प्रतिष्ठा, इंद्र प्रतिष्ठा, सकलीकरण का कार्यक्रम होगा और विनोद शशि जैन तिजारिया परिवार द्वारा मंगल कलश की स्थापना कर दीपक स्थापना और संगीतमय विधान पूजन प्रारंभ किया जायेगा। इसी दौरान प्रातः 8.30 बजे आचार्य सौरभ सागर महाराज उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देगे। शाम 6.30 बजे गुरुभक्ति, 7 बजे मंगल आरती और 8 बजे से भजन भक्ति संध्या का आयोजन प्रतिदिन होगा।

अध्यक्ष कमलेश जैन बावड़ी वालो ने बताया की यह पंच दिवसीय महाअर्चना का आयोजन 25 जुलाई तक लगातार चलता रहेगा। इस दौरान केवल जयपुर ही नही बल्कि देशभर से श्रद्धालुगण सम्मिलित हो रहे है साथ ही इस विधान पूजन में 108 से अधिक जोड़े पूजन में भाग लेकर जिनेन्द्र महाअर्चना में भाग लेकर अर्घ चढ़ाएंगे। शुक्रवार को मुख्य अतिथि मनोज जैन सोगानी, विशिष्ठ अतिथि ताराचंद पाटनी परिवार, दीप प्रवज्जलन कैलाश चंद रमेश सेठी व आलोक मित्तल परिवार व चित्र अनावरण चांदमल बाकलीवाल परिवार सहित अशोक जैन परिवार देवली वाला परिवार, रमेश संगीता पाटनी मुशर्रफ सहित मंदिर समिति, महिला मंडल, युवा मंडल एवं श्री पुष्प वर्षायोग समिति से जुड़े सभी सदस्य एवं सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे और धर्म की गंगा में डुबकी लगाकर ज्ञान, संस्कार और संस्कृति का रसपान करेगे।