

बीकानेर।बीकानेर के कमल भाटी ने एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने 15 अगस्त के दिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,सुजानदेसर में बच्चों के सिर पर मात्र 57 मिनट में 215 साफा बाँधकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने पहले भी दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हुए है। भाटी लगभग 150 से ज्यादा तरह के साफा बाँध सकते है इन्होंने 675 मीटर लम्बी पगड़ी बांधकर भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले माचिस की तिल्ली पर भी पगड़ी बाँधकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और आंखों पर पट्टी बाँधकर कर भी ये साफा बांधने में माहिर हैं ।सबसे अच्छी बात यह है कि कमल ने भगवान लड्डू गोपाल के लिए साफा फ्री सेवा कर रखी है ।