बीकानेर , ( ओम एक्सप्रेस )। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत निःशुल्क पट्टाआवेदन व परामर्श सहायता शिविर शुक्रवार को चांदमल जी बाग गंगा शहर में लगाया।
शिविर में शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021, ई श्रम कार्ड, पट्टों के आवेदन की समस्त जानकारी देते हुए बड़ी संख्या में लोगों के आवेदन फार्म जमा किए गए। इसके तहत 69A. कृषि भूमि .कच्ची बस्ती. स्टेट ग्रांट के पट्टो की आवेदन करने हेतु मदद की जानकारी दी गई। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक राजकुमार किराडू और अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी बताया कि संस्था द्वारा पहले जो शिविर लगे थे उनमें जिन व्यक्तियों ने अपने दस्तावेज दिए थे उन सब की दस्तावेज जांच करने के बाद उन्हें फोन करके बुलाकर उनके दस्तावेजों में जो कमी थी वह आज पूरी की गई। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पट्टे बनाने के बारे में जानकारी ली क्रेडिट कार्ड योजना के तहत भी आवेदन बड़ी संख्या में आए । लगभग 85 ई श्रम कार्ड भी बनाए गए । इस अवसर पर कम्युनिटी वेलफ़ेयर सोसायटी के मुरली गहलोत ,भीम बीकानेरी, ओम भाटी, मगन पाणिचा ,हजारी देवड़ा, गौरी शंकर गहलोत ,रामचंद्र गहलोत ,जय दयाल गोदारा ,सुरेंद्र गहलोत, जयपाल सिंह, महेश तंवर तथा पट्टों के लिये कागजात की तकनिकी जानकारी नगर मित्र इंजीनियर रामकुमार जांदू वह इंजीनियर राहुल व्यास द्वारा दी गई।

– शिविर कल 4 दिसम्बर को चांदमल बाग़ गंगाशहर में लगाया जाएगा।
राजकुमार किराड़ू ने बताया कि शिविर का पूरा लाभ लेने के लिए आने वाले लोग अपने साथ सम्बन्धित जमीन के आवश्यक कागजात साथ लावें ताकि मौके पर ही कार्य शुरू किया जा सके।

You missed