श्री महाकाली आदियोग परिसर में किया पौधरोपण

डीडवाना। नगर के भाटी बास स्थित श्री महाकाली आदियोग परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस मौके पर श्री महाकाली आदियोग स्किल पीठ के व्यवस्थापक सोहननाथ योगी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मानसून के इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए ताकि हमारा वातावरण शुद्ध और हरा भरा रहे और आने वाली पीढिय़ों को हम हरा भरा व शुद्ध वातावरण सौंप कर जाए। पौधरोपण कर उन्हें पाल-पोषकर बड़ा किया जाए और प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन मे एक पौधा लगाकर उसे बड़ा करके आने वाली पीढ़ी के लिए जरूर सौंपकर जाए ताकि यह पौधरोपण की परंपरा बनी रहे और हमारा वातावरण कभी अशुद्ध नही हो। योगी ने बताया कि पौधरोपण आज के समय की जरूरत है क्योंकि आज विकास की दौड़ में वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है जिससे हमारे वातावरण को हानि हुई है। इस हानि को कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना आज के समय की जरूरत है। वर्षा ऋतु में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है। इस मौके पर सोहननाथ योगी, मुकेश गहलोत, लोकेश अग्रवाल, सुरेंद्र योगी, बाबूलाल कच्छावा, अभिषेक अग्रवाल, दिलीप तंवर, निर्वेश योगी, डूंगरमल टाक, राजू टाक, आशाराम टाक, कन्हैयालाल चौहान, मनीष योगी, कानाराम टाक आदि ने भी पौधरोपण किया।